40 हज़ार से अधिक गोल्डन कार्ड हुए जारी
अयोध्या। आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के तहत सोमवार को जनपद में रैली निकाल कर आयुष्मान सप्ताह का शुभारंभ किया गया । विधायक वेद प्रकाश गुप्ता एवं अनुज कुमार झा जिला अधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। आयुष्मान सप्ताह जन जागरूकता अभियान रैली प्रेस क्लब से होते हुए जिला अस्पताल ,रिकाबगंज वापस कलेक्ट्रेट में रैली का समापन हुआ। इसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार किया गया और अनुज कुमार झा जिला अधिकारी ने बताया कि अभियान सप्ताह भर कैंप लगाकर लोगों को आयुष्मान योजना के बारे में दी जाएगी जानकारी। जो लोग पात्रता होने के बावजूद नहीं उठा पाते लाभ उन लोगों को दी जाएगी जानकारी। जिले में 1.73 लाख से अधिक परिवार आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनवाने है । 40 हज़ार से अधिक गोल्डन कार्ड हुए जारी । शेष के लिए अभियान जारी शेष 2 महीने के अंदर गोल्डन कार्ड जारी करने का लक्ष्य जनपद में 16 अस्पताल अधिकृत । अब तक 2100 मरीज ले चुके हैं स्वास्थ्य सेवा । सभी 16 अधिकृत अस्पताल के प्रबंधकों को निर्देश मरीजों को ना हो दिक्कत- उक्त योजना से लाभान्वित होने वाले परिवारों से जनहित में अपील की जाती हैद्य कि वे अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों का गोल्डेन कार्ड अनिवार्य रूप से बनवा लें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिओम श्रीवास्तव ने बताया शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रम/योजना- “आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” के बेहतर क्रियान्वयन एवं सफलता हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद के आबद्ध सरकारी चिकित्सालयों में योजना के अन्तर्गत लक्षित लाभार्थियों को जागरूक करने तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु “आयुष्मान आयुष्मान सप्ताह जन जागरूकता आयोजन किया जा रहा है हेतु प्राप्त दिशा-निर्देश के क्रम में जनपद में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। लाभार्थियों से अनुरोध है कि वे हेल्थ कैम्प में अपने साथ आधार कार्ड,राशन कार्ड तथा प्रधानमंत्री जी का पत्र भी अवश्य लायें । हेल्थ कैम्प में लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड भी बनायें जा रहे है ।
जनपद में आयुष्मान योजना में सरकारी एवं निजी चिकित्सालय भी शामिल किए गए हैं जिसमे सरकारी-जिला चिकित्सालय, श्रीराम राजकीय चिकित्सालय , जिला महिला चिकित्सालय,संयुक्त मण्डलीय चिकित्सालय दर्शननगर, निजी चिकित्सालय- निर्मला हास्पिटल साकेतपुरी कालोनी देवकाली, लाइफ लाइन साकेतपुरी देवकाली, जगत हास्पिटल नाका, चिरंजीव हास्पिटल नाका, सीताराम हास्पिटल नाका चुंगी, अयोध्या आई हास्पिटल कार सेवकपुरम अयोध्या, ,सदभावना मेडिकल सेंटर ,रेनू मेमोरियल आर्थो एंड मेडिकल सेंटर , राज राजेष्वरी हास्पिटल तरंग रोड नियावां सीएचसी रुदौली हैं । गोल्डेन कार्ड बनवाने हेतु प्रधानमन्त्री पत्र,राशन कार्ड एवं आधार कार्ड की अवश्यकता होती है। इन अभिलेखों के साथ किसी भी जनसेवा केंद्र अथवा चिन्हित सरकारी चिकित्सालय से गोल्डेन कार्ड बनवाया जा सकता है।
आयुष्मान भारत कार्यक्रम रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिओम श्रीवास्तव ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सी वी दिवेदी ,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर के देव जिला मलेरिया अधिकारी एम ए खान, फाईलेरिया नियंत्रण अधिकारी डी के श्रीवास्तव जिला सूचना प्रबंधक आयुष्मान विक्रांत वैश्य गिरजेश्वर उपध्याय जिला समन्वयक ,डा. हम्माद डीईआईसी आरबीएसके जिला उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वी0पी0सिंह डीपीएम् राम प्रकाश पटेल डीसीपीएम् अमित कुमार सतीश वर्मा एनसीसी एवं राजकीय इंटर कालेज के छात्र रैली में शामिल रहे।