सोहावल। सामाजिक संस्था आयुष्मान फाउंडेशन ने शनिवार को कैम्प लगाकर 300 से ज्यादा गरीबों को कम्बल बांटा।जिसे पाकर गदगद हुए लोगो ने संस्था को सराहा और ठिठुरन भरी ठंड में कम्बल को सहारा बताया।कैम्प में संस्था की ओर से पूर्व में कराये गए रक्त दान शिविरों में दानी बनने वाले युवाओं को सम्मानित करने के साथ ही रक्त दान का प्रमाण पत्र दिया गया।
कम्बल वितरण कैम्प की मुख्य अतिथि रही उप-जिलाधिकारी ज्योति सिंह ने शुभारम्भ करते हुए कहा कि गरीबों की मदद करना पूण्य का काम है।संस्था के सदस्य और अध्यक्ष पवन वर्मा की सराहना जितनी कि जाय कम है।संस्था की ओर से पूर्व में कराये गये रक्त दान शिविरों में भाग लेने वाले लगभग तीन दर्जन रक्तदानी युवकों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिया गया ।अरथर गांव निवासी अनुज सिंह को कई बार रक्तदान करने की वजह से महादानी घोषित करते हुए प्राचीन हनुमान गढ़ी सुचित्तागंज के महंत अवध नारायण दास ने प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। दूसरों का जीवन बचाना सबसे बड़ी सेवा है।इस अवसर पर मौजूद लोगों में दुर्गा मंदिर के पुजारी,राहुल गुप्ता,विकास वर्मा,पवन यादव, कौशल कुमार, हीरालाल,फरीद अहमद,पवन गुप्ता आदि सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
गरीबों को आयुष्मान संस्था ने बांटा कम्बल
10