– गोल्डन कार्ड के सभी लाभार्थियों को मिलती है पाँच लाख रुपये तक का निःशुल्क चिकित्सा सुविधा
अयोध्या। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एंव मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत के सोमवार को सीएचसी तारुन में एक सादे समारोह में आयुष्मान कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड वितरण किया गया।समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि फयाराम वर्मा ने कहा कि आयुषमान भारत सरकार की अच्छी पहल है जो गरीबों के लिए संजीवनी का काम कर रही है सरकार ने अब सभी अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए भी यह योजना शुरू कर दी है जिनके एक अभियान के तहत गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अधीक्षक डॉ वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत सभी लाभार्थियों को एक अभियान के तहत गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है जिसमे प्रति परिवार प्रति सदस्य 5 लाख रुपये तक सरकारी व गैर सरकारी जो सूची में नामित अस्पताल है वहाँ गोल्डेन कार्ड धारक को इलाज में 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल रहा है।गंभीर विमारियों जैसे ह््रदय रोग,किडनी रोग,घुटना प्रत्यारोपण,सर्जरी, कैंसर,मोतियाबिंद,आदि की सुविधा मिलता है।गम्भीर विमारियों के साथ साथ सामान्य विमारियों के इलाज के लिए भी आसानी है।कार्यक्रम में कुल 70 गोल्डन कार्ड का वितरण सभी अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह ने किया इस अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता नलनेश सिंह,बीजेपी तारुन मंडल प्रभारी शैलेन्द्र सिंह,महेंद्र मिश्रा,रामप्रवेश मिश्रा सहित बीपीएम रमेश यादव,राकेश शर्मा,बीसीपीएम अरुन सिंह,देवराज तिवारी,श्रीराम तिवारी,सालिकराम मिश्रा,उमाशंकर यादव,शम्भू गुप्ता,आरोग्य मित्र अंकित श्रीवास्तव,पवन,जगदीश, सियाराम, आशाराम, शिल्पा, रूपा, नीलम, पूनम, माधुरी,राजनारायण आदि लोग मौजूद रहे।