-पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
अयोध्या। चैत्र रामनवमी मेला के दृष्टिगत सुरक्षा व यातायात व्यवस्था की तैयारियों का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। अयोध्या में प्रतिवर्ष कई गुना अधिक श्रद्धालुओं के आगमन हो रहा है इस कारण श्रृद्धालुओं की सुरक्षा व बेहतर सुविधाओं हेतु पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या रेंज प्रवीण कुंमार व पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी द्वारा अयोध्या में चैत्र रामनवमी का मेला के दृष्टिगत श्रद्धालुओं को सुगम यातायात, पार्किग व्यवस्था हेतु सांकेत पैट्रोल पंप, बालूघाट तिराहा, फटिक शिला मल्टी लेवल पार्किग आदि स्थानों पर व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया व क्षेत्राधिकारी यातायात को आवश्यक दिशा निर्देश दियें गये।
चैत्र रामनवमी मेला के दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था हेतु येलो जोन कार्यालय, सीसीटीवी कट्रोंल रुम का निरीक्षण किया व सभी कर्मचारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत दिशा निर्देश दियें। चैत्र रामनवमी मेला के दौरान भारी भीड द्वारा सरयू स्नान किया जाता है सरयू नदी पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु एसडीआरएफ, जल पुलिस, चौकी प्रभारी व क्षेत्राधिकारी अयोध्या को आवश्यक दिशा निर्देश दियें। तत्पश्चात नागेश्वर नाथ मन्दिर, हनुमानगढी, कनक भवन, गांधी आश्रम बैरियर श्रृंगारघाट, रामजन्मभूमि आदि का निरीक्षण किया व दर्शन हेतु जाने वाले सभी मार्गो पर पैदल गश्त कर सभी सम्बन्धित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें तैयारियों के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, क्षे़त्राधिकारी अयोध्या, क्षेत्राधिकारी अभिसूचना, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहें।
अयोध्या धाम मे रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
1.गुप्ता होटल से टेढ़ी बाजार की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।
उक्त मार्ग के स्थानीय निवासी गुप्ता होटल से गैस गोदाम होते हुए परिक्रमा मार्ग एंव बड़ी बुआ रेलवे क्रासिंग से महोबरा होते हुए परिक्रमा मार्ग से जायेंगे।
2.विद्याकुण्ड से रायगंज जैन मन्दिर की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।
उक्त मार्ग के स्थानीय निवासी आशिफबाग से परिक्रमा मार्ग होकर बूथ नं0 4 से बाईपास से जाएंगे।
3.साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर से नयाघाट की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।
उक्त मार्ग के स्थानीय निवासी बाईपास से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
4.लकड़मंड़ी चौराहा से पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।
लकड़मंड़ी चौराहा से फोरलेन बाईपास की तरफ से जाएगें।
5.बालूघाट चौराहा से रामघाट चौराहे की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।
उक्त मार्ग के स्थानीय निवासी बूथ नं0 4 से साथी तिराहा होते हुए जाएंगे।
ट्रैफिक डायवर्जन 22 मार्च को प्रातः 06.00 बजे से 27 मार्च को समय 23.00 बजे तक या भीड़ की स्थिति के अनुसार लागू रहेगा।