-आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के 8 अन्य छात्र भी बने टॉप स्कोरर
अयोध्या। टेस्ट प्रिपरेटरी सेवाओं में देशभर में अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में अपने छात्रों की शानदार उपलब्धियों की घोषणा की है। संस्थान की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए, अयोध्या के एक छात्र ने ऑल इंडिया टॉप 5000 में स्थान प्राप्त किया है।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड, अयोध्या शाखा के छात्र सम्यक यादव ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में शानदार प्रदर्शन करते हुए AIR 3245 प्राप्त की है, और 99.79 परसेंटाइल के साथ टॉप रैंकर्स में शामिल हुए हैं। उनके साथ-साथ आदित्य कुमार यादव, प्रियांशु श्रीवास्तव, प्रांजल वर्मा, अद्रिका श्रीहर्ष, धनंजय श्रीवास्तव, कृष्णा रस्तोगी, श्रेय श्री और हिंदुराज यादव भी टॉप स्कोरर के रूप में उभरे हैं।
इन परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि ये छात्र न केवल समर्पित हैं, बल्कि भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक में भी उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) के परिणाम घोषित किए, जो इस वर्ष की अंतिम जेईई परीक्षा थी। इनमें से अधिकांश छात्रों ने आकाश के क्लासरूम प्रोग्राम में दाखिला लिया था, जिसका उद्देश्य प्रतिष्ठित IIT-JEE परीक्षा को उत्तीर्ण करना है, जिसे वैश्विक स्तर पर सबसे चुनौतीपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं में से एक माना जाता है।
छात्रों को बधाई देते हुए, डी. के. मिश्रा, रीजनल डायरेक्टर, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने कहा, “हमें जेईई मेन 2025 में हमारे छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व है। उनकी मेहनत और लगन, सही मार्गदर्शन के साथ, इन शानदार परिणामों का कारण बनी। आकाश में हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में विश्वास रखते हैं, जिससे छात्र अपनी पूरी क्षमता तक पहुँच सकें। हम सभी सफल छात्रों को बधाई देते हैं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
जेईई (मेन्स) परीक्षा दो सेशनों में आयोजित की जाती है, जिससे छात्रों को अपने स्कोर बेहतर करने के कई अवसर मिलते हैं। जहाँ जेईई एडवांस्ड केवल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में प्रवेश के लिए होता है, वहीं जेईई मेन देशभर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs) और अन्य केंद्रीय सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त करता है। जेईई एडवांस्ड में भाग लेने के लिए जेईई मेन उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है।
AESL को NEET, JEE जैसे मेडिकल और इंजीनियरिंग की उच्च स्तरीय परीक्षाओं के साथ-साथ NTSE और ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रभावशाली तैयारी कार्यक्रम उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है। संस्थान छात्रों को उनकी पूरी क्षमता प्राप्त करने और उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाने हेतु उत्कृष्ट टेस्ट प्रिपरेशन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।