-अंडरग्राउंड केबल का कार्य शुरू, सांसद ने किया भूमिपूजन
अयोध्या। भारत सरकार उर्जा मंत्रालय के द्वारा इंटीग्रेटेड पावर डिस्ट्रीव्यूशन सिस्टम योजना के तहत 180 करोड़ के कार्य का सांसद लल्लू सिंह ने भूमिपूजन किया। भूमि पूजन के दौरान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय व विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भी मौजूद रहे। इस योजना के तहत पुराने अयोध्या शहर का अंडरग्राउन्ड विद्युतीकरण किया जायेगा।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि पूरे अयोध्या नगर निगम में अण्डरग्राउन्ड विद्युतीकरण करने की योजना बनायी जा रही है। इसके लिए 1200 करोड़ का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इस प्रस्ताव में नगर निगम क्षेत्र में आने वाले नये गांव भी शामिल है। इससे इन क्षेत्रों में बिजली के खम्बे हटने से कई दिक्कतों से लोगो को निजात मिल जायेगी।
उन्होने कहा कि सरकार ने सौभाग्य योजना के तहत पात्रों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया है। हर गांव, हर मजरे तथा हर घर तक विद्युत कनेक्शन देना सरकार की बड़ी उपलब्धियों में एक है। टांसफारमर खराब होने पर उसे त्वरित गति से बदला जाता है। उन्होने बताया कि सरकार की नीतियां गरीबों, किसानों व मजदूरों के उत्थान के प्रति समर्पित है। इसके उत्थान व समृद्ध करने के लिए सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की है। गरीबों को निःशुल्क आवास, शौचालय दिया गया है। भोजन निर्माण के लिए हर घर में गैस सिलेण्डर की व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर विद्युत विभाग के मुख्य अभियन्ता एके सिंह, अधिशाषी अभियन्ता मनोज कुमार गुप्ता मौजूद रहे।