मण्डलीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में अयोध्या बना विजेता

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अंबेडकरनगर को द्वितीय व सुल्तानपुर को मिला तृतीय स्थान

अयोध्या। डॉ. भीमराव अम्बेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान में चल रही दो दिवसीय मण्डलीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का मंगवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में 162 अंकों के साथ अयोध्या विजेता बना जबकि 106 अंकों के साथ अंबेडकरनगर को द्वितीय स्थान तथा 89 अंकों के साथ सुल्तानपुर को तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ए.डी. बेसिक कौस्तुभ कुमार सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार राय , बी.एस.ए.अम्बेडकर नगर भोलेंद्र प्रताप सिंह ने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किया।

ए.डी. बेसिक कौस्तुभ कुमार सिंह जी ने अयोध्या को चैंपियन बनने पर बधाई दिया और बच्चों से कहा कि लगातार मेहनत करने से जीत हासिल होती है इसलिए भविष्य में भी विजेता बनने के लिए कड़ी मेहनत करते रहिए और जो सफलता से चूक गए है उन्हें भी भविष्य में मेहनत करके आगे बढ़ने को कहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार राय ने अयोध्या के विजेता बनने के गौरवशाली क्षण पर कहा कि अयोध्या के जीत में व्यायाम शिक्षको ,अनुदेशको और शिक्षकों ने कड़ी मेहनत किया जिसका परिणाम रहा कि जनपद अयोध्या एक बड़े अंतर के साथ विजेता बना।राज्य स्तर के लिए बी.एस.ए. सन्तोष कुमार राय ने शिक्षकों और बच्चों को शुभकामनाएं दिया।

प्राइमरी बालक वर्ग में अयोध्या के सनी देओल13 अंकों के साथ व्यक्तिगत चैंपियन बने।प्राइमरी बालिका वर्ग में स्वीकृति 13 अंकों के साथ सुल्तानपुर को प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में प्रभात पाठक बाराबंकी ने 6 अंकों के साथ पहला स्थान बनाया।नीलम अमेठी 8 अंकों के साथ बालिका वर्ग में चैंपियन बनी। 50 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में विशाल अयोध्या,अरबाज अमेठी द्वितीय,सनी सुल्तानपुर तृतीय 100 मीटर बालक वर्ग में रोहित अयोध्या,आदित्य अंबेडकरनगर,विजय बहादुर सिंह अमेठी तृतीय,200 मीटर में सनी देओल अयोध्या प्रथम ,सत्यदेव बाराबंकी द्वितीय,प्रिंस अंबेडकरनगर तृतीय,400 मीटर में सत्यदेव बाराबंकी प्रथम,शनि अयोध्या द्वितीय,प्रिंस अंबेडकरनगर तृतीय, शनि अंबेडकरनगर प्रथम,अवधेश अमेठी द्वितीय,शनि देओल अयोध्या तृतीय,कबड्डी में अमेठी विजेता और अम्बेडकरनगर उपविजेता ,खो खो में अयोध्या विजेता और बाराबंकी उपविजेता बना ।

इसे भी पढ़े  भवदीय पब्लिक स्कूल में छात्र-परिषद चुनाव सम्पन्न, छात्रों को दी गई जिम्मेदारी

प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सृष्टि अयोध्या प्रथम,सैनुमा बाराबंकी द्वितीय,छवि पाठक सुल्तानपुर तृतीय ,100 मीटर में स्वीकृति यादव सुलतानपुर प्रथम,सैनुमा बाराबंकी द्वितीय सिफा अमेठी तृतीय,200 मीटर में सृष्टि अयोध्या प्रथम,सुकृति सुलतानपुर द्वितीय,खुशी पाल अमेठी 400 मीटर में मीनाक्षी अंबेडकरनगर प्रथम,शुभकामनाएं सृष्टि अयोध्या द्वितीय,रीमा सुलतानपुर तृतीय रह,स्वीकृति यादव सुल्तानपुर प्रथम आर्या अंबेडकर नगर द्वितीय, काव्या बाराबंकी तृतीया स्थान पर रही कबड्डी प्रतियोगिता में अयोध्या प्रथम,अमेठी उपविजेता रहा ।खो खो प्रतियोगिता में अयोध्या विजेता और सुल्तानपुर उपविजेता बना,जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अंजलि अंबेडकरनगर प्रथम ,खुशी अमेठी द्वितीय और शाहजहां अयोध्या को तृतीय स्थान मिला, 200 मीटर में आंचल सुल्तानपुर प्रथम ,सुहानी अयोध्या द्वितीय, मानसी अमेठी तृतीय स्थान पर रही।

खो – खो प्रतियोगिता में सुल्तानपुर विजेता और अंबेडकर नगर उपविजेता रहा जबकि वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सुल्तानपुर विजेता बना और अमेठी उपविजेता रहा,लोक नृत्य लोकगीत में अयोध्या को प्रथम अंबेडकर नगर को द्वितीय बाराबंकी को तृतीय स्थान मिला एकांकी में अमेठी प्रथम अयोध्या द्वितीय और अंबेडकर नगर तीसरे स्थान पर रहा। योगासन प्रतियोगिता में अयोध्या को प्रथम बाराबंकी को द्वितीय और अंबेडकर नगर को तीसरा स्थान मिला। पीटी में अयोध्या प्रथम अमेठी द्वितीय, अंबेडकरनगर तृतीय रहा। बैडमिंटन में अयोध्या प्रथम और अमेठी द्वितीय रहा। 100 मी दौड़ प्रतियोगिता में प्रिंस अयोध्या को प्रथम प्रभात पाठक बाराबंकी को द्वितीय किशन साहू को तृतीय, 200 मीटर में विनोद अंबेडकर नगर प्रथम हर्ष पाठक अयोध्या द्वितीय मोहम्मद आलमीन बाराबंकी तृतीय रहे, 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में दुर्गा प्रसाद अंबेडकर नगर प्रथम प्रभात पाठक बाराबंकी द्वितीय साहिल अमेठी तृतीय स्थान पर रहे। खो खो प्रतियोगिता में अयोध्या विजेता और अंबेडकर नगर उपविजेता बना।कबड्डी में अयोध्या विजेता और बाराबंकी विजेता रहा।

इसे भी पढ़े  सीएम दौरे से पहले तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे भाजपाई

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सुल्तानपुर प्रथम अंबेडकर नगर उप विजेता रहा। कबड्डी में अयोध्या विजेता और बाराबंकी उपविजेता रहा। योगासन में अंबेडकर नगर प्रथम सुल्तानपुर द्वितीय और अमेठी तीसरे स्थान पर रहा।पीटी में अयोध्या प्रथम अमेठी द्वितीय और अंबेडकर नगर तृतीय स्थान पर रहा। बैडमिंटन में अयोध्या प्रथम अमेठी द्वितीय रहा। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह,राहुल तिवारी ,अनिल कुमार सिंह,ऋतु पाठक ,मोहम्मद हसन संदीप सिंह किरन चौधरी श्रृद्धा सिंह प्रा शि संघ जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी,महामंत्री चक्रवर्ती सिंह,वीरेंद्र भारती कोषाध्यक्ष,प्रा शि संघ जिलाध्यक्ष संजय सिंह महामंत्री प्रेम वर्मा,जूनियर शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष समरजीत सिंह महामंत्री चंद्रजीत यादव,महिला जिलाध्यक्ष मनोरमा साहू,धीरज शुक्ला,अनूप द्विवेदी सरवरे आलम,पंकज द्विवेदी,अजय कुमार सिंह, हरकिशन निषाद,अविनाश पांडेय योगेश्वर सिंह सुशील पांडे ,दिलीप सिंह राजकुमार वर्मा ,अवधेश सिंह,डॉ नीरज शुक्ला अनुज सिंह,अनिल पांडेय,अवधेश यादव,रवींद्र वर्मा ,गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव, रामजी सिंह आदि मौजूद रहे।खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय, राजेश सिंह, अमित श्रीवास्तव, राजेश कुमार, अजय त्रिपाठी , यशवंत कुमार, रियाजुद्दीन, रविता राव आदि ने खेल प्रतियोगिता के निर्णायक प्रमुख रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya