हवाई अड्डा क्षेत्र में पेड़ की कटान 15 तक करें पूरी
अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में अयोध्या विजन डॉक्यूमेंट 2047 की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में की गई। आयुक्त ने कहां कि बैठक का मुख्य उद्देश्य अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण के आसपास के विकास कार्यो की अद्यतन प्रगति की समीक्षा कर विभागों के अन्तर समन्वय बनाना एवं गतिरोधो को दूर कर निर्माण कार्यो में तेजी लाना है। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं व संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति अयोध्या विजन 2047 के डैशबोर्ड पर प्रत्येक सप्ताह के सोमवार तक अनिवार्य रूप से अपडेट करें तथा सभी विभागीय अधिकारी पूर्ण/अद्यतन प्रगति रिपोर्ट का अध्ययन करके ही बैठक में प्रतिभाग करें।
बैठक में मण्डलायुक्त ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि हवाई अड्डा के क्षेत्र में जो विद्युत पोल हटाये जाने है वह कार्यवाहियां प्रत्येक दशा में 5 अगस्त 2022 तक पूरा करें तथा 103 टावर स्थापित किये जा रहे है उसमें से 89 टावरों के लिए आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है शेष 14 टावरों की कार्यवाही में तेजी लायी जाय तथा हवाई अड्डा क्षेत्र में पेड़ आदि की कटान किया जाना है इस कार्यवाही को 15 अगस्त 2022 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाय तथा विद्युत टावरों की ऊंचाई के एयरपोर्ट अथारिटी के मानको को ध्यान में रखते हुये स्थापित कराये जाये।
मण्डलायुक्त ने कहा कि यह बैठक शासन के निर्धारित प्राथमिकताओं में से एक है तथा शासन स्तर एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वयं समीक्षा की जाती है, जो भी योजनाएं संचालित हो रही है उसको गुणवत्ता के साथ समय से पूरा किया जाय तथा जो पिछली बैठकों में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा बैठक के दौरान जो कमेटमेंट किया गया हो उसके सापेक्ष सम्पादित कार्यवाही की आख्या के साथ बैठक में उपस्थित हो। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि विभिन्न मांगों एवं समस्याओं के सम्बंध में समाचार पत्रों में न्यूज प्रकाशित होती रहती है उस न्यूज को ध्यान देते हुये उस पर कार्यवाही किया जाय। यदि गलत तथ्य हो तो सम्बंधित प्रेस को भी लिखा जाय। जो अधिकारी इन बैठको का गम्भीरता से संज्ञान नही लेते उनके वरिष्ठ अधिकारियों को भी लिखा जाय।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जिले की सभी गौशालाओं में चारा इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ साथ सभी अधिकारी स्वयं निरीक्षण करें। इस बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी गण, सम्बंधित विभागों के अभियन्ता गण एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।