पीएम मोदी के अनुरोध पर और अबूधाबी के शासक ने 27 एकड़ जमीन मंदिर निमार्ण के लिए दी दान
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या केनिवासी जगदीश तिवारी अपनी धर्म पत्नी परमावती देवी के साथ आज कल अपने पुत्र के पास दुबई प्रवास पर है .अबूधाबी में बन रहे हिन्दू मंदिर के पूज्य संतों और मंदिर के कमेटी के सदस्यों के विशेष अनुरोध पर आज निर्माणाधीन मंदिर पहुच कर हिन्दुस्तान से लाई गई ईट का मंत्रोच्चार के साथ विधिसम्मत पूजा करके शिला पूजन और श्रम दान किया तत्पश्चात पूज्य संत और इंजीनियर से मिलकर मंदिर निर्माण की पूरी जानकारी हासिल की कैसे माननीय प्रधानमंत्री मोदी के विशेष अनुरोध पर और अबूधाबी के शासक ने 27 एकड़ जमीन मंदिर निमार्ण के लिए दान कर दी. अरब देश मे सनातन धर्म के प्रति लोगों के प्रति इतनी श्रद्धा और हिंदुस्तान के प्रति स्नेह देखकर मंत्रमुग्ध हो गए ।
विवेक तिवारी ने बताया दुबई में प्राचीन मंदिर के साथ आज दो नए भव्य मंदिर का निर्माण दुबई अबूधाबी की धरती पर हो रहा है. सारे हिन्दू त्योहारों पर यहां आपको हिन्दुस्तान ही नजर आता है, गौ माता के गोबर से बने उपले से लेकर आम की पत्तियाँ, तुलसी के पौधे सहित सभी धार्मिक समान आपको आसानी से उपलब्ध है. अम्मा, पिताजी को जन्मभूमि से कर्मभूमि लाना हिन्दू मंदिर के लिए शिला पूजन कराना मेरे लिए खुली आखों से सपना देखना जैसा है.माता पिता जी के साथ अमूल्य समय बीता सकू उनके चेहरे पर खुशियो की लकीर आ पाए बस यही कोशिश रहती है बाकि तो जीवन मे भौतिक सुखों की कोई सीमा नहीं है ।
संयुक्त अरब अमीरात के पहले पारम्परिक हिंदू मंदिर की बुनियाद का काम बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) की ओर से अबू धाबी में 45 करोड़ दिरहम (करीब 888 करोड़ रुपये) की लागत से इस मंदिर का निर्माण किया जा रहा है ।
मंदिर में 7 शिखर होंगे. ये यूएई के 7 अमीरात का भी प्रतीक होंगे. मंदिर के लिए गुलाबी पत्थर राजस्थान से और मार्बल इटली से मंगाया गया है. मंदिर के 2023 में पूरी तरह बन कर तैयार हो जाने की उम्मीद है. BAPS हिन्दू मंदिर के धार्मिक नेता ब्रह्मविहारी स्वामी ने बताया मंदिर में विजिटर्स सेंटर, पूजा हाल, लाइब्रेरी, क्लासरूम, कम्युनिटी सेंटर, एम्फीथिएटर, प्ले एरिया, बागीचे, पानी के झरने, फूड कोर्ट, बुक्स और गिफ्ट्स शॉप भी बनेगा ।