-बजरंगबली के दरबार में लगाई हाजिरी
अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र अपनी चार दिवसीय दौरे पर बुधवार को जनपद पहुंचे। पहुंचने के बाद उन्होंने राम नगरी जाकर रामलला और बजरंगबली के दरबार में हाजिरी लगाई। इसके बाद वह रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस रवाना हो गए। उनको 4 दिन जनपद में रहना है। इस दौरान कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो, परामर्श दात्री संस्था टाटा इंजीनियर कंसलटेंसी तथा अन्य विशेषज्ञों के साथ बैठकों का दौर आयोजित होगा।