राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर 40 दिनों तक चली सुनवाई 16 अक्टूबर को पूरी हुई थी और अब आज सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट अपना फ़ैसला सुनाने जा रहा है.
इस फ़ैसले की संवेदनशीलता को देखते हुए देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और साथ ही उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है.
मस्जिद बनाने के लिए अलग ज़मीन देने का निर्देश- सुप्रीम कोर्ट
बाबरी मस्जिद के गुंबद की जगह हिन्दू पक्ष को – SC
जहां पर बाबरी मस्जिद के गुंबद थे वो जगह हिन्दू पक्ष को मिली.
अदालत ने कहा कि सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए पाँच एकड़ अलग उपयुक्त ज़मीन दी जाए.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन महीने के भीतर अयोध्या पर एक कार्ययोजना तैयार करने का कहा है.
शिया -सुन्नी मामले में शिया बोर्ड की याचिका खारिज
अयोध्या के शिया सुन्नी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शिया बोर्ड की याचिका को खारिज कर दिया है.
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
अयोध्या पर फैसले के लिए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं. अब से कुछ ही देर बाद सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच अयोध्या मामले पर फैसला सुनाएगी.