-सुकन्या समृद्धि भी प्रदेश में रहा अयोध्या अव्वल
अयोध्या। रविवार को अयोध्या प्रधान डाकघर के मीटिंग हाल में अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह की अध्यक्षता में रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट पार्सल के वितरण को शत प्रतिशत अंजाम देने के लिए तथा नए वित्तीय वर्ष 2022 -23 में डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना अन्य व्यवसाय के आवंटित लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्य योजना की बैठक की गई इस बैठक के दौरान ही विगत वर्ष 2021 – 22 में अयोध्या मण्डल के दर्जनों शाखा पोस्टमास्टरों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।
साथ ही यह भी बताते चले कि देश मे पांचवा, उत्तर प्रदेश में अयोध्या मण्डल ने डाक जीवन बीमा तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा में सर्वाधिक व्यवसाय करते हुए प्रथम स्थान तथा सुकन्या समृद्धि खाता खोलने में प्रदेश में पहला स्थान अर्जित किया है द्य इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में अयोध्या मण्डल ने लगातार सर्वाधिक व्यवसाय देकर सर्वोच्च स्थान अर्जित करने में सफलता पायी है इसके लिए मण्डल के एक एक कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए बधाई इसके साथ ही श्री सिंह ने इस वित्तीय वर्ष की योजना को अमली जामा पहनाते हुए कहा कि आज से हमारे कर्मचारी अपने अपने क्षेत्र को सूचीबद्ध करके जनता से जुड़े और उनको बेहतर सुविधा प्रदान करें।
श्री सिंह ने यह भी कहा कि आज प्रतिस्पर्धाओ का दौर है हमें जनता से परिवार जैसे व्यवहार के साथ मिलना होगा जिससे लोगो का विस्वास डाकघर के प्रति बना रहे क्योंकि डाकघर ही ऐसा पहला विभाग जहाँ घर शब्द का प्रयोग किया जाता है और घरों में परिवार के सदस्य रहते है द्य इसके साथ ही श्री सिंह ने स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल के वितरण को उसी दिन मोबाइल एप्प के माध्यम से करने पर बल देते हुए शाखा पोस्टमास्टरों को फिर से प्रशिक्षित भी करवाया । इस मौके पर श्री सिंह ने कहा की 9 मई से सभी डाकघर में ग्राहकों को जोड़ने का अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमे ग्राहकों घर बैठे खाता व पीएलआई की सुविधा दिया जायेगा ।
इस मौके पर संचालन करते हुए सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मण्डल में डाक जीवन बीमा में पूनम सिंह प्रथम, नीलू सोनी द्वितीय , ग्रामीण डाक जीवन बीमा में राम शंकर गुप्ता एव लाल बिहारी सिंह ने प्रथम व द्वितीय स्थान तथा सुकन्या समृद्धि खाता खोलने में धर्मेंद्र सिंह बचत खाता में विजय शंकर रहे अव्वल। इसके साथ ही शाखा पोस्टमास्टर वंदना सिन्हा, कलावती मिश्रा, कंचन सिंह, अशोक मिश्रा, कालीदीन, सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव, अमरनाथ यादव, राजेन्द्र यादव, दीनबंधु को अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सहायक अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, सिंकू रावत, मनोज कुमार, दीपक मौर्य, अभिनव शुक्ला, दिलीप पाण्डेय, चन्द्रेश वर्मा, अजीत कुमार सिंह, कुमार चित्रांकर सहित सैकड़ों शाखा पोस्टमास्टर मौजूद रहे।