अयोध्या की पुलिस अलर्ट : नवरात्र में होगा मिशन शक्ति का आगाज

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-एसएसपी ने महिला बीट आरक्षियों के साथ बैठक के बनाई रूपरेखा

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद शारदीय नवरात्र से महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन को समर्पित ‘मिशन शक्ति’ को लेकर अयोध्या जनपद में भी काम शुरू हो गया है। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने यहां मुख्यालय पर जिले के समस्त थानों में तैनात महिला बीट आरक्षियों के साथ बैठक की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश बताते हुए कहा कि वर्ष 2020 से प्रारम्भ हुए इस अभियान से प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में आशातीत परिणाम मिले हैं। अब तक इसके चार चरण पूरे हो चुके हैं और आगामी 22 सितम्बर से प्रारम्भ होकर यह पांचवा चरण 30 दिनों तक सतत रूप से संचालित होगा। इस चरण में विभागीय समन्वय के साथ व्यापक कार्यक्रम चलाए जाएँ। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की फुट पेट्रोलिंग को और प्रभावी बनाया जाए।

पीआरवी-112 की सभी गाड़ियाँ लगातार सड़कों पर सक्रिय रहें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद डा. गौरव ग्रोवर व मिशन शक्ति अभियान के जनपदीय नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत कुमार चौधरी ने महिला बीट पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी कर सम्बन्धित को उचित दिशा निर्देश दिये। बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष अभियान के अंतर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा ग्राम/कस्बा/मोहल्ला/शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक स्थान इत्यादि पर भ्रमण/चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को उनके अधिकारों, विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

जानिए अभी क्या किया जा रहा

सभी थानों की एंटी रोमियों टीम द्वारा प्रमुख बाजारों, कस्बा,चौराहों, स्कूलों/कॉलेजों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा l महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबर वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन-मोबाइल पर डेमो, सी०एम० हेल्प लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन-102, एम्बुलेंस सेवा-108, महिला हेल्प लाईन-181, साइबर क्राइम हेल्प लाइन 1930 एवं विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम स्वनिधि योजना महिला ई-हाट योजना आदि के बारे मे पंपलेट बांटकर जागरूक किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े  कैंसर पीड़ित की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी विकास श्रीवास्तव, एक लाख दी आर्थिक सहायता

अब तक किए कार्यों का मांगा ब्यौरा

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि बैठक के दौरान सभी बीट आरक्षियों से उनसे अब तक किए गए कार्यों का ब्यौरा मांगा। इसके साथ ही आगे की योजनाओं पर विस्तृत से बताया गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya