-977 लोगों का चालान कर वसूला 98650 जुर्माना
अयोध्या। कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर अयोध्या पुलिस फिर सख्त हो गयी है। गुरूवार को बिना मास्क के बाहर घूमने पर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 977 व्यक्तियों के विरूद्व चालान अभियोग व 98650 जुर्माना वसूल किया गया।
इस दौरान पुलिस कर्मियों ने मास्क पहनने के फायदे बताते हुए कहा कि सुरक्षित मास्क पहनकर वायरस के सांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश की संभावनाएं कम होती हैं जिससे इसका प्रसार रुक सकता है। सभी लोग मास्क पहने तो कोरोना को हराने में आसानी होगी। मास्क पहनने से पहले उसे साफ अवश्य करें। अपना हाथ भी अच्छे से धोएं। बिना साफ किए एक बार उपयोग कर चुके मास्क का इस्तेमाल नहीं करें। जिन लोगों को कोई बीमारी नहीं है या सांस लेने की परेशानी नहीं है, वे घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें क्यों की संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकली ड्रॉपलेट्स हवा में होती हैं, मास्क पहनने से बचाव में मदद मिलेगी। अतः सभी जनपद वासी से अपील की जाती है की बिना मास्क के घर के बाहर न निकले,गली मोहल्लों मे भीड़ न लगाये।