अयोध्या: 48 प्रत्याशियों के नामांकन मंजूर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने पांचों विधानसभाओं के रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट के आधार पर बताया कि प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नामांकन फार्म की जांच आज पांचों विधानसभाओं में की गयी जिसमें जनपद के कुल 76 प्रत्याशियों में से 48 प्रत्याशियों के नामांकन फार्म स्वीकृत किये गये वही 28 प्रत्याशियों के नामांकन फार्म में कमियों के चलते निरस्त किये गये। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन की जांच में 271 रूदौली विधानसभा में कुल 15 नामांकन में से 11 स्वीकृत व 4 निरस्त, 273 मिल्कीपुर विधानसभा में कुल 11 नामांकन में से 07 स्वीकृत व 04 निरस्त, 274 बीकापुर विधानसभा में कुल 24 नामांकन में से 12 स्वीकृत व 12 निरस्त, 275 अयोध्या विधानसभा में कुल 16 नामांकन में से 10 स्वीकृत व 06 निरस्त तथा 276 गोसाईगंज विधानसभा में कुल 10 नामांकन में से 08 स्वीकृत व 02 निरस्त किये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 271 रूदौली विधानसभा में प्रेक्षक राजेन्द्र विजय, 273 मिल्कीपुर विधानसभा में मा0 प्रेक्षक चौथी राम मीना, 274 बीकापुर विधानसभा में प्रेक्षक श्री मृत्युंजन कुमार बरनवाल, 275 अयोध्या विधानसभा में प्रेक्षक डॉ0 जगदीश व 276 गोसाईगंज विधानसभा में प्रेक्षक श्री प्रवीण कुंडलिक पुरी की उपस्थिति में रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गयी। इसके साथ ही समय-समय पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित सिंह द्वारा नामांकन जांचों की पांचों विधानसभाओं में भ्रमण कर अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 271-रूदौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से स्वीकृत प्रत्याशी आम आदमी पार्टी मनोज कुमार, कांग्रेस दया नन्द शुक्ला, एआईएमआईएम मो0 शेर अफगान, भाजपा रामचन्द्र यादव, सपा आनन्द सेन, सबका दल युनाइटेड पार्टी राजकरन व राजकरन, पीस पार्टी मो0 मुनसफ, राष्ट्रवादी पार्टी आफ इंडिया श्रीमती कुमुद कुमारी, बसपा अब्बास अली जैदी, निर्दल कुसुम कुमार का नामांकन पत्र स्वीकृत किया गया है। जबकि लोक शक्ति पार्टी महेश कुमार, नव निर्माण पार्टी दलपत, बसपा अहसान मो0 अली, निर्दल अनामिका का नामांकन पत्र कमियों के चलते निरस्त किये गये। 273-मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा अवधेश प्रसाद, बसपा श्रीमती मीरा देवी, भाजपा बाबा गोरखनाथ, मौलिक अधिकार पार्टी राधेश्याम, इंडियन नेशनल कांग्रेस बृजेश कुमार, आम आदमी पार्टी हषवर्धन, निर्दल श्री शिव मूर्ति का नामांकन पत्र स्वीकृत किये गये जबकि इंडियान कुरोशियल पार्टी मनीराम, इंडियन नेशनल कांग्रेस माधव प्रसाद, निर्दल सत्येन्द्र कुमार, निर्दल करन रावत का नामांकन पत्र कमियों के चलते निरस्त किये गये। 274-बीकापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बसपा सुनील, राष्ट्रीय भागीदार पार्टी हजारी लाल, भाजपा अमित सिंह चौहान इंडियन नेशनल कांग्रेस अखिलेश यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी श्रीमती मधु द्विवेदी, अपना दल बलिहारी पार्टी दिशा पटेल, आम आदमी पार्टी सुनील कुमार, सपा फिरोज खॉ उर्फ गब्बर, मौलिक अधिकार पार्टी जंग बहादुर, निर्दल राघवेन्द्र प्रताप सिंह (अनूप), भूपेन्द्र प्रताप, जन अधिकार पार्टी राजकुमार का नामांकन पत्र स्वीकृत किये गये जबकि आल इंडिया माइनट्रीज फ्रन्ट इतायत हुसैन, राष्ट्रीय हिस्सेदार पार्टी सुनील कुमार विकास शील इंसान पार्टी अरविन्द कुमार, पीस पार्टी डा. रूपेन्द्र कुमार, लोकदल अनिल कुमार, लोक जन शक्ति पार्टी शिव बहादुर पासवान, आजाद समाज पार्टी देवेश कुमार, निर्दल राम प्रहलाद, तीरथ राम निषाद, बलराम मौर्य, वृजभूषण द्धिवेदी, कृष्ण कुमार दूबे के नामांकन पत्र कमियों के चलते निरस्त किये गये। 275-अयोध्या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा वेद प्रकाश गुप्ता, सपा तेज नारायण पांडेय, बसपा रवि प्रकाश, इंडियन नेशनल कांग्रेस श्रीमती रीता, आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी, कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया सूर्यकांत पांडेय, आम आदमी पार्टी शुभम श्रीवास्तव, मौलिक अधिकार पार्टी संजय कुमार, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी रमेश कुमार चौबे, जन अधिकार पार्टी राजेश कुमार का नामांकन पत्र स्वीकृत किये गये जबकि लोग पार्टी अमर नाथ जायसवाल, शिवसेना श्री तेजपाल दास, निर्दल श्री ओम प्रकाश, पीस पार्टी मोहम्मद इस्लाम, लोक जनशक्ति पार्टी अरूण कुमार, भारत महापरिवार पार्टी अमरीश दत्त गुप्ता (सोनू) का नामांकन पत्र कमियों के चलते निरस्त किये गये। 276-गोसाईगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा आरती तिवारी, सपा अभय सिंह, आम आदमी पार्टी आलोक द्विवेदी, बसपा राम सागर, लोक तांत्रिक किसान मोर्चा सविता पटेल, विकासशील इंसान पार्टी वेद प्रकाश निषाद, कांग्रेस 76 प्रत्याशियों में से 48 प्रत्याशियों के नामांकन फार्म स्वीकृत किये गये वही 28 प्रत्याशियों के नामांकन फार्म में कमियों के चलते निरस्त कियशारदा देवी, निर्दल सर्वेश कुमार का नामांकन पत्र स्वीकृत किये गये जबकि निर्दल प्रत्याशी प्रेम शंकर व अखिलेश पाण्डेय का नामांकन पत्र कमियों के चलते निरस्त किया गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya