कोरोना पर अयोध्या विधायक को भगवान राम पर भरोसा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा-अयोध्या पर भगवान राम की विशेष कृपा

अयोध्या। कोरोना वायरस से कुछ नहीं होगा अयोध्या में यह कहना है अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का। उन्होंने जिला चिकित्सालय में जाकर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए अयोध्या स्वास्थ्य विभाग का एक्शन प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल व श्रीराम अस्पताल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड । मेडिकल कॉलेज में बनाया गया क्यूरिंनटाईन वार्ड । 10-10 बेड के बनाए गए हैं आइसोलेशन वार्ड। मेडिकल कॉलेज में 30 बेड का बनाया गया क्यूरिनटाइन वार्ड। आइसोलेशन वार्ड में सस्पेक्टेड व इनफेक्टेड मरीज रखे जाएंगे। क्युरिनटाइन वार्ड में कांटेक्ट में आए हुए मरीजों को रखा जाएगा । जो नॉर्मल है लेकिन मरीज के साथ रहे हैं उनको रखा जाएगा क्यूरिंग टाइम वार्ड में । कोई भी आपदा आने पर सक्षम है अयोध्या स्वास्थ्य विभाग । अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का बयान । प्रदेश सरकार ने एडवाइजरी जारी कर बचाव व कंट्रोल करने की की है कोशिश द्य अयोध्या भगवान राम की नगरी । विशेष कृपा है अयोध्या पर भगवान राम की । यहां कुछ नहीं होने वाला । जनपद के स्वास्थ विभाग के डॉक्टर अधिकारी पूरी तैयारी करके अलर्ट हैं । तैयारियों का आज लिया गया जायजा । इस मौके पर विधायक के साथ हरिभजन गौड़, विनोद गुप्ता, अमल गुप्ता, शोमिल गुप्ता, सी.एम.ओ. डा. घनश्याम सिंह, नानक सरन सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

कोरोना वायरल को लेकर अवध विवि ने कर्मचारियों को जारी किया निर्देश

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने परिसर के साथ सम्बद्ध महाविद्यालयों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। परिसर के प्रशासनिक भवन में कर्मचारियों को मॉस्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए परिसर के सभी विभागों एवं महाविद्यालयों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। इससे निपटने के लिए सभी नागरिक जागरूक बने एवं सतर्क रहे। इस संक्रमण को छुपाये नहीं। यदि किसी भी नागरिक में इस तरह के लक्षण पाये जाते है तो उसे भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर जाने से बचना चाहिए और शीघ्र ही चिकित्सकीय सहायता ले। इस सन्दर्भ में विश्वविद्यालय द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे है। कुलसचिव रामचन्द्र अवस्थी ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देश को परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों को भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर पर अधिक जानकारी व संदेश प्राप्त कर सकते है। प्रशासनिक भवन के साथ अन्य भवनों में साफ-सफाई का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। कुलसचिव ने बताया कि विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, समन्वयक, निदेशक एवं प्रभारी को भी व्यक्तितौर पर भी सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में कर्मचारियों को भी संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि परीक्षा के सम्बद्ध में उत्तर प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के अनुपालन में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के यथा आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है। इसका अनुपालन कराने के लिए नियुक्त सचल दल द्वारा भी निगरानी की जा रही है। परीक्षा भवन में मूल्यांकन प्रकिया से जुड़े शिक्षकों एवं कर्मचारियों को एक मीटर की दूरी बनाकर रखने का निर्देश दिया गया है।

इसे भी पढ़े  खाकी ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

कोरोना संदिग्ध की सूचना पर प्रशासन में मचा हडकम्प

बीकापुर। कोरोना वायरस के संक्रमित परदेशी की सूचना पर स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। क्षेत्र में अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया। सूचना पर प्रशासनिक अमला और डाक्टरों की टीम मौके पर पहुचकर जांच में जुट गयी, हालांकि प्रारंभिक जांच में दोनों संदिग्धों में कोरोना वायरस की पुष्टि नही हुई।
बीकापुर के तहसीलदार दिग्विजय सिंह को परोमा गांव में विदेश से लौटकर आए दो लोगों के बीमार होने के खबर मिली, आलाधिकारियों को सूचना देने के साथ-साथ चिकित्सकों की टीम मौके पर भेजी गयी। इस बीच दोनों की बीमारी को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो चली। “कोरोना वायरस“ की आशंका से इलाके में हलचल मच गई।
बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व परोमा गांव में दो युवक सऊदी अरब से वापस गांव लौटे, जिसके बाद दोनों युवकों की तबियत खराब हुई, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने तहसीलदार को सूचित किया। सूचना मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरे बाजार की टीम गांव पहुंचकर जांच में जुट गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरे प्रभारी डा. रामनाथ ने बताया कि कुछ दिन पूर्व परोमा के मोहम्मद सुल्तान और मोहम्मद इस्लाम सऊदी अरब से लौटकर गांव आए हैं। जानकारी मिली की दोनों की तबीयत खराब है।मोहम्मद सुल्तान और मोहम्मद इस्लाम के घर पहुंचकर जानकारी की जा रही है। फिलहाल प्रारंभिक जांच में कोरोना वायरस होने की पुष्टि नहीं हुई है। ग्रामीणों को और परिजनों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। पूरे मामले पर तहसीलदार दिग्विजय सिंह नजर बनाए है, यह भी बताया की चिकितसको की टीम मे कोई गम्भीर मामला नही मिला है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya