स्काउट गाइड संगठन ने की स्थापना
अयोध्या। विश्व स्तरीय कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्काउट- गाइड संगठन के योद्धा भी पीछे नही है। राष्ट्रीय और प्रादेशिक मुख्यालय के निर्देशानुसार अयोध्या जनपद में भी स्काउट गाइड संगठन ने “अयोध्या मास्क बैंक“ की स्थापना की है। जिसमें जिले के यूनिट लीडर,रोवर्स, रेंजर्स और स्काउट गाइड स्वयं मास्क बनाकर अपना योगदान दे रहे हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए मास्क बैंक के जिला समन्वयक अनूप मल्होत्रा ने बताया कि स्काउट संगठन के जिला मुख्यायुक्त डॉ राम सुरेश मिश्रा के निर्देशानुसार अयोध्या मास्क बैंक की स्थापना की गई है । जिसमें जनपद की विभिन्न तहसीलों के स्काउट गाइड लीडर मुकेश साहू,जितेन्द्र कुमार, अनूप कुमार प्रियदर्शी, बरसाती राही,नेहा खान, अंजलि गुप्ता, साक्षी,नेहा साहू एवं निमिषा चौरसिया आंचल साक्षी सरिता अग्रहरि, आरती गौड़,माधुरी गुप्ता, शिवानी वर्मा,साक्षी वर्मा,स्वाती मिश्रा स्वयंसेवक के रूप में स्वयं मास्क घर पर ही तैयार कर रहे हैं और उनको जरूरतमंदों को भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही स्काउट गाइड , रोवर रेंजर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने में भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जिला स्तरीय अयोध्या मास्क बैंक के गठन पर जिला आयुक्त देवी प्रसाद वर्मा, मधुबाला कनौजिया, जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव,जिला प्रशिक्षण आयुक्त वन्दना पांडेय जिला संगठन आयुक्त महेंद्र सिंह,रश्मि श्रीवास्तव,जिला कोषाध्यक्ष श्री गिरीश चंद्र वैश्य,मुख्यालय आयुक्त विवेकानंद पांडेय,मो अजहर खान,निधि महेन्द्रा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है और पूर्ण सहयोग प्रदान करने का संकल्प भी लिया है।