100वीं रैंक थी 2023-24 के सर्वे में, इस बार 9291 अंक हासिल किया, महापौर एवं नगर आयुक्त ने की स्वछता टीम की सराहना
अयोध्या। स्वच्छ भारत मिशन 2024- 25 के सर्वे में पूरे देश में 28 वीं रैंक हासिल कर अयोध्या ने स्वच्छता के पैमाने पर पूरे देश में लंबी छलांग लगाई है। वर्ष 2023-24 में अयोध्या रैंकिंग के मामले में 100वें पायदान पर था। स्वच्छ भारत मिशन की इस उपलब्धि पर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी एवं नगर आयुक्त श्री जयेंद्र कुमार ने मिशन से जुड़ी टीम की सराहना की है।
अयोध्या नगर निगम ने लगातार चार वर्षो से स्वच्छता के पैमाने पर अपनी रैंकिंग में निरंतर सुधार किया है। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने के चलते आई चुनौती के बावजूद इस बार उसकी रैंकिंग पूरे देश में 28 वीं रही। उसे इस वर्ष मई माह में हुए स्वच्छता सर्वक्षण के कुल पूर्णाक 12500 में 9291 अंक मिले, जो 74 फीसदी रहा, जबकि वर्ष 2023 में उसे 73 फीसदी अंक प्राप्त हुए थे और उसकी रैंकिंग 100वीं थी।
वर्ष 2022 में हुए सर्वे में अयोध्या नगर निगम को कुल 53 फ़ीसदी अंक प्राप्त हुए थे और उसकी रैंकिंग 120 वीं थी। इसके पहले 2021 में नगर निगम 158 वें पायदान पर था।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएम शुक्ल ने बताया कि मई माह में हुए सर्वे में 28 इंडिकेटर पर स्वच्छता की हकीकत परखी गई थी। इसमें डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन एवं उसका निस्तारण, नगर में प्रतिदिन निकलने वाले कूड़ा और उसका प्रबंधन, व्यावसायिक क्षेत्र की स्वच्छता, फुटपाथ की स्वच्छता, पेयजल की स्वच्छता, शौचालय की स्वच्छता सर्वे में शामिल था।
उन्होंने बताया कि सर्वे दल ने नागरिकों से बातचीत कर उनकी राय भी जानी थी। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पांडेय एवं मंडल कार्यक्रम प्रबंधक वैभव पांडे की निगरानी में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को कामयाब बनाने में मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश झा एवं कमल कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के कोऑर्डिनेटर सूर्य प्रताप सिंह, जिओ स्टेट अनुराग मौर्य ऋषि सिंह, सौरव यादव तथा अन्य कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।
लाखों श्रद्धालुओं के निरंतर आगमन के बावजूद नगर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान में नगर निगम की टीम ने जो भूमिका निभाई है, वह काबिल-ए-तारीफ है। उम्मीद है कि अगले सर्वे में हम रैंकिंग श्रेष्ठतम स्थान हासिल करेंगे।
– महंत गिरीशपति त्रिपाठी, महापौर
स्वच्छता रैंकिंग में 28 वां स्थान हासिल होना नगर निगम के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह उपलब्धि स्वच्छता मिशन से जुड़े सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उम्मीद है कि निरंतर योजनाबद्ध ढंग से सफाई कर हम उच्च पायदान प्राप्त करेंगे।
– जयेंद्र कुमार, नगर आयुक्त