-महोत्सव के मंच से विभिन्न शैलियों में विख्यात कलाकारों को प्रदान किया गया है मंच
अयोध्या। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति के बीच अयोध्या महोत्सव के प्रांगण में उमड़ी भीड़ ने दिल खोलकर नये साल की प्रथम संध्या का स्वागत किया। पूरे महोत्सव में हर ओर हर्ष, उल्लास व उमंग का वातावरण रहा। अपने पूरे परिवार के साथ लोग महोत्सव में पहुंचें। यहां आगंतुकों ने विभिन्न प्रांतों के स्वादिष्ट व लजीज व्यंजनों का लुफ्त भी उठाया। महोत्सव के प्रांगण में न्यू ईयर नाईट एवं कल्चर फैशन नाईट का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन दीपप्रज्जवलन के माध्यम से अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने किया। वहीं अयोध्या ओलम्पिक के अर्न्तगत एथलीटो ने 100 मीटर व 200 मीटर जूनियर व सीनियर संवर्ग में प्रतिभाग किया। इसमें टेबिल टेनिस, लांग जम्प, हाई जम्प, इत्यादि खेलों का आयोजन पूजा अरोड़ा व डा रेगन सिंह के संयोजन में हुआ।
अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि हास्य व मनोरंजन हमारे जीवन में शांति, उर्जा व सकारात्क दृष्टिकोण का संचार करते है। लोककलाएं व लोकपरम्पराओं को दर्शाते सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारे तन मन को मनोरंजन के साथ आध्यात्मिक उर्जा से भर देते है। इसी आध्यात्मिक उर्जा की रश्मि से हर व्यक्ति को प्रकाशित करना अयोध्या महोत्सव आयोजन का उद्देश्य है। महोत्सव के मंच से विभिन्न शैलियों में विख्यात कलाकारों को मंच प्रदान किया गया है। जिनके द्वारा रोजाना मनमोहक प्रस्तुतियां दी जा रही है। सचिव नाहिद कैफ ने बताया कि तीन जनवरी को एसबी सागर के संयोजन में तीन दिवसीय चित्रकार शिविर का शुभारम्भ होगा। जिसमें मुख्य अतिथि राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष सीताराम कश्यप व विशिष्ट अतिथि के रुप में गिरीश चन्द्र उपस्थित रहेंगे।
इसके साथ में अवध में राम, अयोध्या आयडल तथा क्लासिकल नाईट, अयोध्या ओलम्पिक का आयोजन होगा। न्यू ईयर नाईट एवं कल्चर फैशन नाईट में अपनी प्रस्तुति देने वालों में पूर्णिमा, अदुल्का, लिपिका बापुली, गुरप्रीत कौर, दिव्या सिंह, अलीषा,ं सोनू, लोवेश यादव, अभिनव, नीरज सिंह पांप डांस, राकस्टार ग्रुप, द सैंडो किंग, ड्यिट गु्रप, विशाल साहू, आराध्या गौतम, सूरज द वायरस केव, एबीडी रैप, सार्थक मिश्रा, विनोद यादव सहित विभिन्न विधाओं में विख्यात 30 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रबन्धक इं रवि तिवारी, महासचिव आकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण द्विवेदी, उपाध्यक्ष रेणुका रंजन श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर तिवारी, कोषाध्यक्ष विजय यादव, मुख्य कार्यक्रम प्रभारी अनुजेन्द्र तिवारी, कार्यक्रम प्रभारी एसबी सागर, बृजमोहन तिवारी, मोहित मिश्रा, श्रृष्टि सिंह, श्रद्धा तिवारी, श्रुति श्रीवास्तव, एवं सदस्यों में डा निखिल उपाध्याय, ऋचा उपाध्याय, पूजा अरोड़ा, जयांश श्रीवास्तव, गौरव सिंह, उज्जवल चौहान, सौरभ मिश्रा, प्रवीण सिंह, प्रशान्त गौड़, निकिता चौहान उपस्थित रहे।