-अमृत महोत्सव को होगा समर्पित, क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस में होगा आयोजन
अयोध्या। दशकों से आयोजित हो रहा अयोध्या महोत्सव इस वर्ष आगामी दिसम्बर माह में आयोजित होगा । अयोध्या महोत्सव 2022 के आयोजन से सम्बन्धित एक पत्रकार वार्ता को कौशलपुरी स्थति महोत्सव कार्यालय पर सम्बोधित करते हुए अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या महोत्सव 2022 का अयोजन फतेहगंज स्थति क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस में किया जायेगा ।
इस वर्ष महोत्सव 30 दिसम्बर 2021 से प्रारम्भ होकर 12 जनवरी 2022 तक 14 दिन चलेगा । भारत की स्वतंत्रा के अमृत महोत्सव को समर्पित अयोध्या महोत्सव 2022 की थीम सुराज्य से रामराज्य की ओर होगी । श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश और योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में सुराज्य की स्थापना पूर्ण हो चुकी है । और अब हम रामराज्य की दिशा में अग्रसर हैं । इसी भाव को केन्द्र में रखकर अयोध्या महोत्सव 2022 का आयोजन किया जायेगा । श्री श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या महोत्सव न्यास साधु – सन्तों , जनप्रतिनिधयों और समाजिक व्यक्तियों की एक संस्था है । इस वर्ष और अधिक समाज से अयोध्या महोत्सव न्यास को कैसे जोड़ा जा सकता है इसके लिए न्यास के प्रबन्धक रवि तिवारी की अध्यक्षता में एक समिति का निर्माण किया गया है । जो विभिन्न सामाजिक संगठनों एंव व्यक्तियों से सम्पर्क कर महोत्सव से जोड़ने का काम करेगी ।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या महोत्सव 2022 का संयोजन अयोध्या महोत्सव न्यास करेगा । साथ ही महोत्सव के भव्य आयोजन हेतु एक आयोजन समिति का निर्माण किया गया है । जिसके अध्यक्ष न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव होंगें । जबकि प्रबन्धक रवि तिवारी , उपाध्यक्ष अरूण द्विवेदी और श्रीमती रेणुका रंजन श्रीवास्तव , सचिव नाहिद कैफ , कोषाध्यक्ष विजय यादव , कार्यक्रम प्रभारी अनुजेन्द्र तिवारी , सृष्टि सिंह . श्रद्धा तिवारी और श्रुति श्रीवास्तव , मेला प्रभारी बृजमोहन तिवारी , व्यस्था प्रभारी विवेक पाण्डेय , स्वागत प्रभारी मोहित मिश्रा , मीडिया प्रभारी एस ० बी ० सागर , प्रवीण सिंह , सोशल मीडिया प्रभारी उज्जवल चौहान , साजसज्जा प्रभारी गौरव सिंह और सौरभ मिश्रा प्रशान्त गौड़ होंगें ।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि संरक्षक मण्डल में मं ० कमल नयन दास , मं ० सुरेश दास , मं ० दीनेन्द्र दास , मं ० भरत दास , मं गिरीश पति त्रिपाठी , भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह , डा ० क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा त्र्यम्बक तिवारी , भाजपा किसान अनिल मिश्रा तथा अशोक सिंह , संयोजक मण्डल मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुधीर सिंह , महापौर ऋषीकेश उपाध्याय , जिलाध्यक्ष संजीव सिंह , महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा , विधायक वेद प्रकाश गुप्ता , विधायक रामचन्द्र यादव , विधायक शोभा सिंह चौहान , विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी , विधायक गोरखनाथ बाबा ,विधायक सतीश शर्मा , धरमेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू , शक्ति सिंह , उपाध्यक्ष में कृष्ण कुमार पाण्डेय ’ खुन्नू ’ रामू प्रियदर्शी , वासुदेव मौर्य , अमल गुप्ता तथा महासचिव चन्द्रप्रकाश गुप्ता एवं आकाश अग्रवाल हैं । श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के साथ – साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी जिसमें मुख्य रूप से अयोध्या आयडल एंव अयोध्या ओलम्पिक का आयोजन प्रस्तावित है ।