फैजाबाद। भाजपा मतदान पुनरीक्षण अभियान समिति बूथ समिति सत्यापन और सदस्यता कार्यक्रम के तहत् शनिवार को अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में अयोध्या स्थित बूथ संख्या 126 पर पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। अयोध्या विधायक ने कटरा बूथ पर प्रिया वर्मा पुत्री घनश्याम दास सहित लगभग 10 लोगों का मतदाता सूचि में नाम बढ़वाया व कटरा बूथ से सम्बन्धित लगभग 55 वोटरों को प्राथमिक सदस्यता दिलवायी। जिसमे शिवसागर मांझी पुत्र श्री राम उजागिर, विनय कुमार गुप्ता पुत्र राजकिशोर, मनोज सोनकर पुत्र स्व. अवधेश, त्रिलोकी त्रिपाठी प्रमुख रहे द्य इस मौके पर विधायक ने मोदी सरकार की आयुष्मान योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया व आवास, राशन कार्ड, दिव्यांग, विधवा एवं वृद्धा पेंशन जैसी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक ने कहा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों और युवाओं की सरकार है जो हर हालत में उत्तर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों का विकास सुनिश्चित करेगी और इस दिशा में कार्य कर रही है। पेयजल व्यवस्था आवागमन के लिए सुंदर मार्ग आवास शौचालय और रोजगार के अवसर उपलब्ध हो, यही योगी सरकार की प्राथमिकता है। अयोध्या विधायक ने वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि एक बूथ 20 यूथ नारे के साथ हमारा बूथ सबसे मजबूत इस धारणा को चरितार्थ करते हुए 2019 में हम सब को मिलकर भारतीय जनता पार्टी को प्रबल मतों से जिताना है। भाजपा राष्ट्रहित के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को लगातार बढ़ावा दे रही हैजनमानस के बीच भाजपा की स्पष्ट एवं मजबूत छवि निखर कर आ रही है। इस मौके पर संजय शुक्ला, घनश्याम पहलवान, छोटे मिश्रा, महन्त अर्जुनदास, विनोद श्रीवास्तव , लालजी, अभय श्रीवास्तव, अनुज दस, नन्दलाल गुप्ता, प्रतीक श्रीवास्तव, राकेश मणि, शौमिल गुप्ता सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में जुटे रहे अयोध्या विधायक
43