सामाजिक उत्थान के एक नए और प्रेरक अध्याय की साक्षी बन रही है अयोध्या : आनंदीबेन पटेल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-राज्यपाल ने श्री गणपति सच्चिदानन्द आश्रम की 104वीं शाखा का यज्ञ में आहुति देकर किया शुभारम्भ, मंच पर विराजमान रामदरबार की प्रतिमाओं का किया दर्शन-पूजन


अयोध्या। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने श्री गणपति सच्चिदानन्द आश्रम की 104वीं शाखा का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य यज्ञ में आहुति देकर विधिवत शुभारम्भ किया तथा तत्पश्चात मंचासीन रामदरबार की प्रतिमाओं का श्रद्धापूर्वक दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी गणपति सच्चिदानंद स्वामी द्वारा स्थापित यह आध्यात्मिक एवं सामाजिक पीठ भगवान दत्तात्रेय के दिव्य सिद्धांतों पर आधारित होकर आध्यात्मिक साधना के साथ-साथ मानव सेवा, करुणा, संवेदना एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का सशक्त केंद्र है।

अयोध्या जैसी पावन भूमि पर इस सेवा इकाई की स्थापना न केवल ऐतिहासिक और प्रेरणादायी है, बल्कि भारतीय सनातन परंपरा, ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना और सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ़ करने का भी महत्वपूर्ण प्रयास है। स्वामी जी का मानव सेवा, प्रकृति संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण के प्रति समर्पण अनुकरणीय है और अवधूत दत्त पीठम द्वारा इन क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों का सकारात्मक प्रभाव आज देशभर में परिलक्षित हो रहा है, जिसमें अयोध्या भी इस पुण्य यात्रा की साक्षी बन रही है। राज्यपाल ने कहा कि प्रभु श्रीराम की पावन जन्मभूमि अयोध्या, जो सांस्कृतिक चेतना, आध्यात्मिक ऊर्जा और लोकमंगल की त्रिवेणी है, आज सामाजिक उत्थान के एक नए और प्रेरक अध्याय की साक्षी बन रही है।

उन्होंने बताया कि राजभवन की प्रेरक पहल से जनपद अयोध्या में लोककल्याण से जुड़े अनेक दूरगामी, परिवर्तनकारी और प्रभावशाली कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं, जिनका सीधा लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा है। राज्यपाल ने कहा कि मातृशक्ति और बालशक्ति के सशक्तीकरण को केंद्र में रखते हुए राजभवन की पहल से जनपद अयोध्या में अब तक लगभग 2400 आंगनबाड़ी किटों का वितरण किया जा चुका है, जिससे जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र पूर्णतः संतृप्त हो गए हैं।

इसे भी पढ़े  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने रामलला के दरबार में नवाया शीश

उन्होंने उल्लेख किया कि अयोध्या धाम क्षेत्र में पूर्व में एक भी आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित नहीं था, किंतु इस सामाजिक रिक्तता को अवसर में परिवर्तित करते हुए उनकी पहल पर अयोध्या धाम में 70 नवसृजित आंगनबाड़ी केंद्रों का सृजन किया गया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह जैसे शैक्षणिक अवसरों पर सेवा और शिक्षा का समन्वय प्रस्तुत करते हुए आंगनबाड़ी किटों का वितरण किया गया, साथ ही जनपद अयोध्या में 144 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र, 338 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गैस कनेक्शन तथा 333 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए आवश्यक बर्तनों का वितरण सुनिश्चित किया गया। प्रदेशभर में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा-संपन्न बनाने के उद्देश्य से अब तक 1 अरब 50 करोड़ 29 लाख रुपये से अधिक की लागत से 50 हजार से अधिक आंगनबाड़ी किटों का वितरण किया जा चुका है।

राज्यपाल ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय राजभवन के बच्चों तथा भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर उन्मुख बच्चों को अयोध्या का शैक्षिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण कराया गया। इन बच्चों ने मात्र एक माह के अल्पकालिक प्रशिक्षण के पश्चात राज्य की गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता करते हुए बैंड प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी परिस्थिति की मोहताज नहीं होती, उसे केवल अवसर और विश्वास की आवश्यकता होती है।

उन्होंने बताया कि राजभवन में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से गरीब एवं झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को प्राथमिक विद्यालय राजभवन में प्रवेश दिलाया गया तथा उनके लिए विद्यालय बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। प्राथमिक विद्यालय राजभवन, जहां पूर्व में केवल कक्षा 8 तक शिक्षा दी जाती थी, अब उसे विस्तारित कर कक्षा 12 तक कर दिया गया है। विद्यालय को हरित भवन के रूप में विकसित करते हुए स्मार्ट क्लास, स्मार्ट लैब, रोबोटिक एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण तथा विविध सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ा गया है, जिससे आज वही बच्चे आत्मविश्वास के साथ अध्ययन कर रहे हैं और अपने भविष्य को स्वयं गढ़ने का साहस कर पा रहे हैं।

इसे भी पढ़े  शक्ति प्रदर्शन में तब्दील रहा भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

राज्यपाल ने कहा कि हाल ही में भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर उन्मुख 500 बच्चों के मध्य राजभवन में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही राजभवन में आयोजित परंपरागत खेल महोत्सव में इन बच्चों की सक्रिय सहभागिता इस बात का प्रमाण है कि जब बच्चों को अवसर और विश्वास मिलता है, तो उनके जीवन की दिशा सकारात्मक रूप से परिवर्तित हो जाती है। उन्होंने आगे कहा कि राजभवन उत्तर प्रदेश की पहल पर विश्वविद्यालयों द्वारा गोद लिए गए ग्रामों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जा रही है, जहां शिक्षा अब केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि डिजिटल तकनीक के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए ज्ञान के नए द्वार खुल रहे हैं। यह प्रयास शिक्षा में समानता और समावेशन के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि राजभवन उत्तर प्रदेश की पहल से प्रदेशभर में सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अब तक लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से 40 हजार से अधिक बेटियों का टीकाकरण किया जा चुका है। यह टीकाकरण कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं तथा पुलिस कर्मियों की बेटियों को निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर एवं दक्षिण भारत के संतुलित विकास तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। राज्यपाल ने सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संस्थापक एवं पीठाधिपति, अवधूत दत्त पीठम, मैसूर गणपति सच्चिदानंद स्वामी , उत्तराधिकारी, अवधूत दत्त पीठम, श्री दत्त विजयानंद तीर्थ स्वामी , आमंत्रित संत समाज, गणमान्य अतिथिगण, मण्डलायुक्त राजेश कुमार, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  मनरेगा को लेकर कांग्रेसियों ने किया एक दिवसीय उपवास

राज्यपाल ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यों का किया निरीक्षण

अयोध्या। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जनपद के प्राथमिक विद्यालय कटरा का भ्रमण किया तथा राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत अयोध्या धाम के 15 वार्डों में निर्माणाधीन 70 नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उपस्थित बालक-बालिकाओं से संवाद किया तथा प्रार्थना, राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का अनुश्रवण किया। राज्यपाल द्वारा बच्चों को चॉकलेट के डिब्बे एवं एक-एक पुस्तक वितरित की गई। राज्यपाल ने विद्यालय की कक्षाओं एवं रसोईघर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उपस्थित अभिभावकों से उन्होंने अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का आह्वान किया और कहा कि यहां बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा सुविधाओं एवं पोषणयुक्त भोजन की समुचित व्यवस्था की जा रही है।

राज्यपाल ने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कर आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित करना अत्यंत संतोष का विषय है और माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को साकार करने हेतु बच्चों की शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। इस इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर योगानन्द पांडेय, पुलिस अधीक्षक नगर चक्रपाणि त्रिपाठी, उपजिलाधिकारीगण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर नगर आयुक्त सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya