-रिपल कार्ड बैण्ड की धमाकेदार प्रस्तुति, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
अयोध्या। अयोध्या आइडल का क्वार्टर फिनाले आयोजित किया गया, जो अयोध्या महोत्सव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। इस कार्यक्रम में गायन और नृत्य की प्रतिभाओं ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति दी। गायन में सेमी क्लासिकल और नृत्य में 90 के दशक के गीतों पर आधारित थीम पर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का संयोजन न्यास की प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ ने किया। इस अवसर पर आदित्य गुप्ता, जिया, अनित, राम सिंह, बंटी, एंडी एस ग्रुप, उत्कर्ष आराध्या व गौतम की टीम ने अपनी जोरदार प्रस्तुति दी।
उनकी प्रतिभा और उत्साह ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यूनिवर्सल एकेडमी के बच्चों ने महाभारत पर अपनी प्रस्तुति दी, जो बहुत ही प्रभावशाली थी। अयोध्या आइडल का यह क्वार्टर फिनाले एक सफल और यादगार कार्यक्रम साबित हुआ। यह कार्यक्रम अयोध्या की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस कार्यक्रम की सफलता में ऋचा उपाध्याय, उज्जवल चौहान, निकिता, तनु, अभिनव, अवनीश सिंह और शशांक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
वहीं 31वें स्पेशल नाइट में रिपल कार्ड बैण्ड की जोरदार प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अयोध्या महोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में रिपल कार्ड बैण्ड ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रस्तुति में गायक श्यामजीत ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को आकर्षित किया, जबकि पैड पर आकाश चंद्रा ने अपने अद्भुत कौशल का प्रदर्शन किया। कीबोर्ड पर शिबू भट्ट ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जबकि तबला पर सागर और ढोलक पर उदय ने अपने अद्भुत कौशल का प्रदर्शन किया।रिपल कार्ड बैण्ड की यह प्रस्तुति एक यादगार अनुभव थी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम अयोध्या महोत्सव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था, जो सांस्कृतिक और संगीतमय प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया गया था।