अयोध्या हाफ मैराथन-2021 तैयारियां पूरी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– धावकों का हुआ मेडिकल चेकअप

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद एवं उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 21 फरवरी, 2021 को चतुर्थ अयोध्या हाफ मैराथन-2021 का आयोजन होगा। मैराथन प्रतियोगिता विश्वविद्यालय परिसर से सुबह 7 बजे से प्रारम्भ होकर मुख्य परिसर में ही सम्पन्न होगी। प्रतियोगिता की तैयारियों के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने परिसर में धावकों के ठहरने एवं व्यवस्थाओं स्थलीय निरीक्षण किया। इसके उपरांत कुलपति ने स्वामी विवेकानंद सभागार में पंजीकृत धावकों के हो रहे मेडिकल चेकअप की जानकारी प्राप्त की। धावकों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए आयोजन सचिव को दिशा-निर्देश प्रदान किया। अयोध्या हाफ मैराथन प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से प्रारम्भ होकर नाका बाईपास होते हुए मकबरा ओवरब्रिज से उतरकर पुष्पराज चौराहे से बायें कृष्णा पैलेस, होते हुए कचेहरी, डीएम आवास, सहादतगंज हनुमानगढ़ी से कैण्ट की तरफ बढने पर निर्मुली कुंड तिराहा होते हुए आर्मी स्कूल से आर्मी मन्दिर की ओर बढ़ेगें। आर्मी मन्दिर से सदर चौराहे, कनौसा स्कूल से नियांवा, अंगूरी बाग, गुदड़ी बाजार, फार्ब्स इण्टर कालेज होते हुए देवा हॉस्पिटल ओवरब्रिज पार करते हुए देवकाली ओवरब्रिज के नीचे से एनएच-27 लखनऊ अयोध्या मार्ग पर प्रतिभागी बढ़ेगे। धावक कुलपति आवास के सामने होते हुए बाये मुड़कर विश्वविद्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से होकर गंजा रोड पर दीक्षा भवन के गेट से प्रवेश होते हुए वापस मुख्य परिसर के सेंट्रल बैंक से समापन स्थल पर मैराथन प्रतियोगिता समाप्त होगी। इस प्रतियोगिता के पुरस्कारों के तहत महिला व पुरूष वर्ग प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार, तृतीय पुरस्कार 15 हजार, चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार, पंचम पुरस्कार सात हजार एवं पांच अन्य प्रतिभागियों को एक-एक हजार रूपयें का सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा।
राज्यस्तरीय अयोध्या हॉफ मैराथन में मुख्य अतिथि ओलम्पियन, अर्जुन अवार्डी एवं निदेशक, खेल उत्तर प्रदेश के डॉ0 आर0पी0 सिंह एवं अवध विवि के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह संरक्षक रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में द्रोणाचार्य अवार्डी जे0एस0 भाटिया, अर्जुन अवार्डी एथलेटिक्स गुलाब चन्द्र, अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी खूशबू गुप्ता, निदेशक क्रीड़ा भारती अवध प्रांत अवनीश सिंह, पीईएफआई के जनरल सेक्रेट्री पीयूष जैन, ब्रिगेडियर डोगरा रेजीमेंट जे0के0 एस0 वाइकर, जिलाधिकारी अयोध्या अनुज झा, डीआईजी अयोध्या दीपक कुमार, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह, मेयर अयोध्या ऋषिकेश उपाध्याय, एजीएम सीबीआई, अयोध्या सुरेश कुमार सिंह, जीएम सेल्स शशि बी कुमार, एजीएम वित्त विशाल वाडवानी होंगे। आयोजन सचिव डॉ0 मुकेश वर्मा ने बताया कि मैराथन प्रतियोगिता में 1268 धावकों ने ऑनलाइन पंजीकरण करा लिया है। प्रतिभाग करने के लिए परिसर के स्वामी विवेकानंद सभागार में चिकित्सकों की देखरेख में मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। इसके उपरांत मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह की उपस्थिति में धावकों को चेस्ट नम्बर, बैज व किट वितरित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता ने प्रोक्टोरियल बोर्ड एवं सुरक्षा कर्मियों को दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya