एक जनपद एक उत्पाद में अयोध्या को मिला विशेष स्थान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– जनपद की कुल 12 ईकाइयों की ओर से 120 करोड़ की पूंजी का होगा निवेश

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रेदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश के अवसर पर औद्योगिक परियोजनाओं की ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 का शिलान्यास इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जनपद में सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक बीकापुर डा. अमित सिंह, रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव, जिलाधिकारी नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया।

इस मौके पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या को आध्यात्मिक नगरी के रुप में विकसित करने के लिए केन्द्र सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसका बेहतर तरीके से क्रियान्वयन कर रहे है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में निवेश के बेहतर अवसर प्रदान किये जा रहे है जिसका लाभ प्रदर्शित हो रहा है तथा निवेश के साथ-साथ रोजगार के भी अवसरों में जनपद आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत अयोध्या को भी एक विशेष स्थान प्राप्त हुआ है। जिसके लिए हम प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 के अवसर पर जनपद अयोध्या की कुल 12 ईकाइयों की ओर से 120 करोड़ की पूंजी का निवेश होगा। इन 12 ईकाइयों में से तीन करोड़ से अधिक निवेश वाली 09 ईकाइयों को लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है तथा शेष तीन ईकाइयां (तीन करोड़ से कम) को जनपद स्तर पर सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष व विधायकों द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शील्ड देकर सम्मानित किया गया है। अयोध्या में एनसीएमएल फैजाबाद प्रा0लि0 द्वारा 38.20 करोड़, ऊषारानी डेवलपर प्रा0 लि0 द्वारा 19 करोड़, प्रगति इण्डस्ट्रीज द्वारा 16 करोड़, होटल जनक पैलेस द्वारा 14 करोड़, सुकृत सिलिंडर व डीपीआर इंटरप्राइजेज प्रा0 लि0 द्वारा 10-10 करोड़, हाई फ्लो इण्डस्ट्री प्रा0लि0 द्वारा 9.50 करोड़, बीएल रोलर फ्लोर मिल प्रा0 लि0 द्वारा 5 करोड़, जयदयाल पैकेजिंग प्रा0 लि0 द्वारा 4.50 करोड़, ओमराक्स ग्रीन पावर प्राइवेट लि0 व कान्हा फूड प्रोडक्स द्वारा 3-3 करोड़ तथा गोपाल राइस मिल द्वारा 1.7 करोड़ का निवेश किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े  फिल्म दर्शनः संभाजी के बलिदान ने खींचा संतों का ध्यान

जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग से कहा कि निवेशकों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसका तत्काल निराकरण किया जाय। शासन की मंशा के अनुरूप निवेशकों व अन्य उद्योगपतियों को ईज ऑफ डुइंग बिजनेस का लाभ प्रदान किया जाय, जिससे जनपद अयोध्या में अन्य निवेशक भी प्रोत्साहित होकर जनपद अयोध्या में निवेश करने के लिए प्रेरित हो। कार्यक्रम के दौरान ओमराक्स ग्रीन पावर प्रा0 लि0 के विशाल जायसवाल, कान्हा फूड प्रोडक्स के रवि प्रकाश, गोपाल राइस मिल के श्याम सुंदर गुप्ता को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वहां उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं उद्यमियों द्वारा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।

इस अवसर पर जनपद के ए0के0 फूड प्रोडक्स, त्रिभुजन इंटर प्राइजेज, गर्ग इंटर नेशनल, सिम्पलेक्स, कैमिकल प्रा0लि0, हिमालया, फ्लाई वुड, फ्लोर मिल आदि उद्योगपति व औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सिंह सहित अन्य उद्यमी व अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya