एक्टिव केस की तादात हुई 78
अयोध्या। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को कोरोना पॉजटिव के जहां चार नये केस पाये गये वहीं चार ठीक भी हुए जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 78 हो गयी है। कोरोना पॉजटिव पाये गये मरीज मिल्कीपुर ब्लॉक के नरेंद्र भादा में एक, रुदौली ब्लॉक के बरवा में एक, व बरनपुर खुर्द में दो मरीज मिले हैं। ठीक होने वाले मरीज बीकापुर विकासखण्ड के रामपुर भगन के चार लोग हैं जिन्हें घर भेज दिया गया है।
जनपद में अबतक 276 कोरोना पॉजटिव पाये जा चुके हैं जबकि 194 मरीज ठीक होकर घर भेजे गये हैं। कोरोना पॉजटिव मरीजों का इलाज एल-1 समकक्ष कोविद्यड केयर चिकित्सालय झुनझुनवाला कालेज में 45 व एल-2 चिकित्सालय राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में 33 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।