राज्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया उद्घाटन
अयोध्या। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान एवं कृषि निर्यात श्रीराम चौहान ने अयोध्या महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन के माध्यम से किया। उन्होने कहा कि अयोध्या महोत्सव का आयोजन सांस्कृतिक विरासत संजोने का अनूठा प्रयास है। यहां पारम्परिक संगीत, नृत्य के साथ वेशभूषा, कला शैली को एक बेहतर मंच प्रदान किया गया है। पयर्टन को विकसित करने के साथ सरकार ने यहां की संस्कृति को आयोजनों के माध्यम से वैश्विक स्तर पर परिभाषित किया है।
स्वागत भाषण के दौरान महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की प्राचीन लोककलाओं को महोत्सव में बेहतर मंच प्रदान किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में जनता की भीड़ ने मनोबल व उत्साह में बढ़ोत्तरी की। आने वाले समय में भारतीय संस्कृति व कलाशैली को प्रसारित करने के सभी अपेक्षित प्रयास किये जायेंगे। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महोत्सव के मुख्य संयोजक व अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में भारतीयता की झलक दिखाते हुए अयोध्या महोत्सव ने समाज के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रतिभाओं के लिए बेहतर मंच प्रदान करने के साथ उनमें और निखार लाने का प्रयास किया गया। देश के प्रख्यात कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति महोत्सव में प्रदान की। संगीत, साहित्य, नृत्य व कविताओं की प्रस्तुति को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। सांस्कृतिक विकास को भी प्राथमिकता देते हुए अयोध्या को संतो व आमजनता की अपेक्षा के अनुरुप बनाया जायेगा। इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश गुप्ता, सचिव नाहिद, दानिश अंसारी, अभिषेक सिंह, अनुजेन्द्र तिवारी, अरुण द्विवेदी, विवेक पाण्डेय, मोहन तिवारी, सनी वर्मा, गिरीश श्रीवास्तव, राघवेन्द्र, गौरव मौजूद रहे।