अयोध्या। विभिन्न समाजिक विषयों पर सजीव प्रस्तुति के साथ अयोध्या महोत्सव का मंच जनजागरण का परिचायक बना। मंच पर मौजूद बच्चे अपनी मनोहारी प्रस्तुति के माध्यम से दर्शक दीर्घा में बैठे लोगो को समाज के प्रति जिम्मेदारियों का बोध करा रहे थे। बच्चो की कोमल वाणी ने सीधे दिल पर दस्तक दी व हाथों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन के माध्यम से समिति के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, भाजपा नेता अमल गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लोक गायक विवेक पाण्डेय व गायिका प्रकृति यादव ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोगो को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रमों में डीएन किड्स देवकाली के निदेशक अवधेश सिंह व प्रधानाचार्या ज्योति श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्कूल के बच्चों ने गणेश वन्दना के प्रस्तुति के बाद बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं की प्रस्तुति की। इंडो अमेरिकन चिल्ड्रन अकेडमी के अंजुन श्रीवास्तव, नैना तिवारी, मेंहदी हसन के साथ स्कूल के बच्चों ने जल ही जीवन है, पानी बचाओं को नाटक की प्रस्तुति करके लोगो को जागरुक किया। भवदीय पब्लिक स्कूल के बच्चो ने लोकनृत्य की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति की। केडी अकेडमी छात्रों ने जनजागरुकता जरुरी है नाटक के माध्यम लोगो समाजिक जिम्मेदारियां निभाने की शिक्षा दी। अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए हमें अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरुक होना चाहिए। हमें आने वाले कल के लिए एक बेहतर परिवेश के निर्माण में अपनी भूमिका तय करनी होगी। इस अवसर पर सचिव नाहिद, ओम प्रकाश अग्रवाल, दानिश अहमद, अरुण कुमार द्विवेदी, अनुजेन्द्र तिवारी, चन्द्रशेखर तिवारी, विवेक पाण्डेय, बृजमोहन तिवारी, राघवेन्द्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।
अयोध्या महोत्सव न्यास समिति के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि 2 जनवरी को शाम चार बजे प्रसिद्ध फिल्म कलाकार राजपाल यादव ंअयोध्या महोत्सव के मंच पर होंगे। 3 जनवरी को शाम चार बजे लोकगायिका मालिनी अवस्थी व मिस वर्ल्ड अनुकृथि वास अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ अन्य कई देश के बड़े कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad अयोध्या महोत्सव
Check Also
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश
-राजर्षि दशरथ राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्सिंग के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। …