5100 मातृ शक्तियों के द्वारा दुरदूरिया का हुआ आयोजन
अयोध्या। पन्द्रह दिवसीय 11वीं अयोध्या महोत्सव 2022 के भव्य आयोजन का शुभारंभ 5100 मातृ शक्तियों के द्वारा भव्य दुरदूरिया आयोजन के साथ क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस,में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में के.पी.सिंह पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि मातृ शक्तियों को अवसान मैया के पूजन के उपरांत अपने घर में सांस्कृतिक व शैक्षिक गतिविधियों को आदर्श के रूप में संस्थापित करना होगा ।
विशिष्ट अतिथि एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने कहा कि ऐसे समारोहों से संस्कारों में वृद्धि सम्पूर्ण समाज मे देखी जाती है। कार्यक्रम अध्यक्ष जिलाधिकारी नितीश कुमार कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विधायक वेद प्रकाश गुप्ता , रामचन्द्र यादव, गोरखनाथ बाबा व संरक्षक के रूप में महन्त कमलनयन दास – उत्तराधिकारी मणिरामदास छावनी अयोध्या ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चन्द्र जी का आदर्श अनुकरणीय है और यही महोत्सव की थीम भी है। दुरदूरिया पूजन के संयोजक/ प्रभारी अरुण द्विवेदी ने बताया कि 5100 मातृ शक्तियों में दुरदूरिया पूजन के लिए काफी उत्साह देखने को मिला। इससे हमारे देश की सांस्कृतिक परम्परा को प्रोत्साहन मिलता है।
इसके बाद मुख्य व विशिष्ट अतिथियों द्वारा अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का भी उद्दघाटन सम्पन्न हुआ तथा शाम को भजन संध्या के कार्यक्रम में दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला वे मन विभोर हो उठे। अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने कहा अयोध्या महोत्सव 24 दिसम्बर को अन्नदाता सम्मान समारोह, अयोध्या आयडल व कॉमेडी नाईट का भव्य आयोजन होगा। इसी प्रकार प्रतिदिन विविध कलात्मक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नियमित होता रहेगा तथा पारंपरिक तरीके से बना कला गांव जिसमें हनुमान जी पहाड़ को उठाते हुए, दीवारों पर लोक कला की विविध कलाकृतियों की पेन्टिंग, जिराफ आदि कलाकृतियों को भी दर्शकों ने खूब सराहा।
इसी प्रकार मेले में विविध प्रकार की कलाकृतियों व क्रॉफ्ट प्रदर्शनी, विविध प्रकार के झूले, बृहद मेला आदि ने भी दर्शकों का मन मोह लिया जो नियमित रूप से 6 जनवरी 2022 तक चलता रहेगा। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य रूप से प्रबन्धक इंजीनियर रवि तिवारी, उपाध्यक्ष अरुण द्विवेदी, रेणुका रंजन श्रीवास्तव व चंद्रशेखर तिवारी, महासचिव आकाश अग्रवाल, सचिव नाहिद कैफ, मुख्य प्रभारी अनुजेन्द्र तिवारी, कोषाध्यक्ष विजय यादव तथा कार्यक्रम प्रभारी विवेक पाण्डेय, एस. बी. सागर, बृज मोहन तिवारी, श्रद्धा तिवारी, श्रद्धा तिवारी, मोहित पांडेय व सदस्यों में मुख्य रूप से श्रुति श्रीवास्तव, ऋचा ओझा, सृष्टि सिंह, मोहित मिश्र, उज्ज्वल चौहान, गौरव सिंह, निकिता चौहान, रोहित रायजादा, सत्यम कनौजिया, सत्य प्रकाश मिश्र आदि मौजूद रहे।