अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट का मना वार्षिक उत्सव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-समाजसेवियों का किया गया सम्मान

अयोध्या। रविवार को अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रथम वार्षिक उत्सव समारोह शाने अवध के सभागार मे सम्पन्न हुआ। ट्रस्ट के संयोजक संजय महेन्द्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लखनऊ के समाजसेवी अनूप कुमार तोलानी ने प्रभु श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन माल्यार्पण व ट्रस्ट द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक डॉ0 एच0बी0 सिंह, संरक्षक डॉ0 सीताराम अग्रवाल, संयोजक संजय महेन्द्रा, कार्यक्रम संयोजक सुप्रीत कपूर ने किया। मुख्य अतिथि डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि ट्रस्ट के जो उद्देश्य है वह निश्चित तौर पर समाज के हित में लोगों की मदद के लिये हैं। ट्रस्ट को मेरा पूर्ण आशीर्वाद है कि ट्रस्ट जिस तरह से निरन्तर बढ़ रहा है एक दिन वह पूरे देश में जाना जायेगा। समारोह में रक्तदाता के रूप में आकाश गुप्ता व सुमिष्ठा मित्रा ऐरोबिक तथा योग में स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण करके दो समाजसेवियों का सम्मान प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया तथा इस अवसर पर शहर का नाम रोशन करने वाले कवि ताराचन्द तन्हा व 250 पुस्तक लिखने वाले युवा मृगेन्द्र पाण्डेय को अंगवस्त्र व माल्यार्पण करके ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया। कवियत्री डॉ0 स्वदेश मेहरोत्रा ने अपनी लिखी किताब मुख्य अतिथियों को भेंट किया व कार्यक्रम में कवियत्री ऊष्मा वर्मा ने अपनी जोरदार कविता का उल्लेख किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लखनऊ के समाजसेवी अनूप कुमार तोलानी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा गरीब, महिलाओं, बुजुर्गों, पीड़ित व महिलाओं के उत्थान के लिये जो कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है। कार्यक्रम को ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक डॉ0 एच0बी0 सिंह ने सफल कार्यक्रम के लिये बहुत शुभकामनायें व बधाई दिया। संरक्षक डॉ0 सीताराम अग्रवाल ने सफल कार्यक्रम की सराहना किया। कार्यक्रम को मुख्य सम्बोधित करने वालों में इनकम टैक्स व सेल टैक्स के वरिष्ठ अधिवक्ता रामकृपाल वर्मा सहित शोध संस्थान के संस्थापक सूर्यकान्त पाण्डेय, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ0 वीरेन्द्र त्रिपाठी, सुधीर मेहरोत्रा, ट्रस्ट की उपाध्यक्ष रीता गुप्ता, कवीन्द्र साहनी, कोषाध्यक्ष संतोष गर्ग, सचिव सचिन सरीन, प्रतीक भज्जा, अनीता सिंह, नीलम श्रीवास्तव, रीतू सिंह राठौर, निशी पुरी, कामिनी टण्डन, डिम्पल सोनी एडवोकेट, विक्रम प्रताप सिंह, अजय श्रीवास्तव, पूजा सनाढ्य, आरती शुक्ला, एकता टण्डन, कंचन पाठक, वेद राजपाल, संदीप मंध्यान, मीना श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन अयोध्याधाम चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक संजय महेन्द्रा ने किया व आये हुए अतिथियों का आभार कार्यक्रम संयोजक व ट्रस्ट के महामंत्री सुप्रीत कपूर ने किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya