अयोध्या। आज जिले में कोरोना संक्रमण के पाॅंच नये मामले मिले. जिसमें विकास खण्ड सोहावल के मजनावां गांव मे दो मरीज, तारून ब्लाक के खोपुर ग्राम, पूराबाजार ब्लाक के बदौली बुर्जुग व मयाबाजार ब्लाक के रामपुर बुर्जुग ग्राम में एक-एक नये मरीजो की रिपोर्ट पाॅजटिव आई है। वही जनपद में आज 16 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौटे। अब जनपद में कुल एक्टिव संक्रमितो की संख्या 79 हो गई है और कुल मामलो की संख्या 115 हो गई है जिसमें से कुल 33 मरीज ठीक हो चुके है।
15