अयोध्या में 9 नये कोरोना पॉजटिव
एक्टिव मरीजों की तादात हुई 97
अब तक इलाज के बाद पांच हुए ठीक
अयोध्या। कोरोना पॉजटिव के 9 नये संक्रमितों के मिलने के बाद जनपद में एक्टिव मरीजों की तादात 97 हो चुकी है। दूसरी ओर इलाज के बाद पांच रोगी ठीक हुए हैं जिन्हें घर भेजा जा चुका है। शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रयोगशाला से 27 रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 9 कोरोना पॉजटिव पाये गये। 18 सैम्पल जांच के बाद निगेटिव पाये गये। कोरोना संक्रमित विकास खण्ड मिल्कीपुर के खिहारन गांव में एक, बीकापुर के पातूपुर में दो, पूराबाजार के अटरावां व इटौरा में एक-एक, सोहावल के शेखपुर जाफर में एक, हैरिग्टनगंज के भुलईपुर में एक, बीकापुर के रूपीपुर में एक, व मिल्कीपुर के घुरेहटा में एक कुल 9 संक्रमित कोरोना पॉजटिव पाये गये हैं।
अयोध्या में कोरोना | – |
---|---|
कुल केस | 105 |
ठीक हुए केस | 05 |
ऐक्टिव | 97 |
मौते | 03 * ( प्रवासी मृतको की रिपोर्ट पॉजटिव मिली थी ) |
कोरोना पॉजटिव मरीजों का इलाज एल-1 व एल-2 चिकित्सालयों में किया जा रहा है। एल-1 चिकित्सालय सीएचसी मसौधा में 27, एल-1 समकक्ष कोविड केयर चिकित्सालय झुनझुनवाला कालेज में 61 व एल-2 चिकित्सालय राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में 13 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। संक्रमित मरीजों के गांवों में चिकित्सा विभाग की टीम पहुंचकर सैनेटाइज आदि का कार्य कराने में जुट गयी है। दूसरी ओर गांव की सीमा को सील कर पुलिस तैनात कर दिया गया है।