10 नये पॉजटिव मिलने के बाद मचा हड़कम्प
अयोध्या। जनपद अयोध्या में कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा जारी है शनिवार को 10 नये कोरोना पॉजटिव मरीज पाये गये जिससे कुल संक्रमित लोगों की तादात 59 हो गयी है। जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों व क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती 1791 लोगों के सैम्पल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया था। शनिवार को 153 रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें से 10 पॉजटिव पाये गये। पॉजटिव मरीज सोहावल तहसील के ग्राम बिछिया, सदर तहसील के ग्राम ईशापुर, ग्राम जयनगर, बीकापुर तहसील के ग्राम हरीपुर, ग्राम कूड़ा, ग्राम आगागंज, मिल्कीपुर तहसील के ग्राम शाहिबाबाद व मेहदौना में एक-एक पाये गये। जबकि सदर तहसील के ग्राम ईशापुर में दो कोरोना पॉजटिव मिले हैं। एल-1 चिकित्सालय सीएचसी मसौधा में 27, एल-1 समकक्ष कोविड केयर चिकित्सालय झुनझुनवाला कालेज में 29, एल-2 चिकित्सालय राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में 11 भर्ती मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं पड़ोसी जनपद अम्बेडकरनगर के 6 पॉजटिव मरीजों का भसी उपचार जनपद अयोध्या में भर्ती करके किया जा रहा है।