अयोध्या। जनपद में करोना पॉजटिव मरीजों की तादात में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरूवार को 18 नये कोरोना पॉजटिव केस पाये जाने के बाद संक्रमितों की संख्या 46 हो गयी है। जिनमें एक्टिव केस 42 तथा रिकवर्ड केस 1 व जनपद में लाये गये तीन मृत्यु के केस शामिल है।
जनपद में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 42 है जिनमें 35 अयोध्या में, 6 अम्बेडकरनगर व 1 सुल्तानपुर में है। ज्यादातर संक्रमण के शिकार प्रवासी हो रहे हैं जो ट्रेन व अन्य माध्यमों से पहुंचे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. घनश्याम सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजटिव मरीजों को आइसोलेट कर उनका उपचार किया जा रहा है। चूंकि देश के विभिन्न प्रांतों में फंसे प्रवासी श्रमिक व उनका परिवार लगातार अयोध्या जनपद पहुंच रहा है इसलिए सभी की जांच करायी जा रही है। ज्यादातर कोरोना पॉजटिव होने की पुष्टि प्रवासी श्रमिकों की हुई है। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों की कोरोना पॉजटिव रिपोर्ट आयी है वह तारून ब्लाक के आगागंज बाजार, कारीपुर, सोहावल क्षेत्र के कटरौली, नगर के पठान टोलिया व बछड़ा सुल्तानपुर, रामपुर ग्रंट, हैरिग्टनगंज, खिन्नीपुर, काजीपुर मया, करौंधा पटरंगा, मिल्कीपुर, शाहपुर बीकापुर आदि के निवासी हैं।