Ayodhya: कोरोना के 18 नए मामलों के बाद संख्या हुई 46

A+A-
Reset


अयोध्या। जनपद में करोना पॉजटिव मरीजों की तादात में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरूवार को 18 नये कोरोना पॉजटिव केस पाये जाने के बाद संक्रमितों की संख्या 46 हो गयी है। जिनमें एक्टिव केस 42 तथा रिकवर्ड केस 1 व जनपद में लाये गये तीन मृत्यु के केस शामिल है।

ये आकड़े जिले के बुलेटिन के आधार पर हैं

जनपद में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 42 है जिनमें 35 अयोध्या में, 6 अम्बेडकरनगर व 1 सुल्तानपुर में है। ज्यादातर संक्रमण के शिकार प्रवासी हो रहे हैं जो ट्रेन व अन्य माध्यमों से पहुंचे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. घनश्याम सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजटिव मरीजों को आइसोलेट कर उनका उपचार किया जा रहा है। चूंकि देश के विभिन्न प्रांतों में फंसे प्रवासी श्रमिक व उनका परिवार लगातार अयोध्या जनपद पहुंच रहा है इसलिए सभी की जांच करायी जा रही है। ज्यादातर कोरोना पॉजटिव होने की पुष्टि प्रवासी श्रमिकों की हुई है। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों की कोरोना पॉजटिव रिपोर्ट आयी है वह तारून ब्लाक के आगागंज बाजार, कारीपुर, सोहावल क्षेत्र के कटरौली, नगर के पठान टोलिया व बछड़ा सुल्तानपुर, रामपुर ग्रंट, हैरिग्टनगंज, खिन्नीपुर, काजीपुर मया, करौंधा पटरंगा, मिल्कीपुर, शाहपुर बीकापुर आदि के निवासी हैं।

इसे भी पढ़े  मृतक की विधवा व पुत्री के बजाय कर दिया बहनों के नाम वरासत
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya