संक्रमितों की कुल संख्या 656 और सक्रिय 243
अयोध्या। जनपद में सोमवार को संक्रमित मिले 17 में अकेले 10 शहर क्षेत्र अर्थात अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के है। उपचार के बाद स्वस्थ होने पर राम जन्म भूमि परिसर की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पीएसी जवान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। आज सिविल कोर्ट परिसर का एक और कर्मी संक्रमित मिला वहीं महिला अस्पताल कॉलोनी निवासी एक संक्रमित है।
देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि आज जनपद को 310 सैंपल की रिपोर्ट मिली इसमें 293 नेगेटिव और 17 पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमित पाए गए मरीजों में अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में नहरबाग और नियावां गौरा पट्टी के दो-दो तथा साहबगंज,सिविल कोर्ट,महिला अस्पताल कॉलोनी,टेढ़ी गली, रिकबगंज व राठ हवेली मोहल्ले के 1-1 मरीज हैं। वही पूरा बाजार विकासखंड के ए एसएससी कैंपस में दो, राजेपुर व बिजोलिया डीहा में 1-1, बीकापुर के करनपुर व नन्दरौली में 1-1 तथा मया बाजार के कटरा गोसाईगंज में एक संक्रमित मिला है। सोमवार को उपचार के बाद आरजे भी परिसर के पीएसी जवान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि अब तक कुल संक्रमितों की तादाद 656 पहुंच गई है। जबकि सोमवार को एक मरीज समेत अब तक कुल 399 को डिस्चार्ज किए जाने के बाद जिले में सक्रिय मरीज 243 हैं। आज प्रशासन की ओर से जांच के लिए 672 सैंपल लिए गए,जबकि अभी जिले को 2105 सैंपल की रिपोर्ट मिलना शेष है।