अयोध्या। रविवार को नोबेल कोरोनावायरस के संक्रमण का दायरा कुछ सिमटा नजर आया। संक्रमितों की तादात में महज 16 की ही बढ़ोतरी हुई जबकि 41 को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है। जांच के लिए सैंपल लेने की रफ्तार भी धीमी दिखी और आज कुल 352 सैंपल ही लिए गए।
देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि रविवार को जिले को कुल 496 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। इसमें से 480 नेगेटिव और 16 पॉजिटिव पाई गई है। संक्रमित पाए गए लोगों में नो अकेले अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के हैं। निगम क्षेत्र के सहादतगंज में दो, अश्वनी पुरम कॉलोनी में दो, पुरानी सब्जी मंडी में तीन व राठ हवेली,रामनगर में 1-1, रुदौली विकासखंड के पकड़िया में एक, माया बाजार के गोसाईगंज,ऊंचगांव सरैया व भीटी चौराहे पर एक-एक, मसौधा के बनवीरपुर में एक,सोहावल के देवरा में एक तथा पड़ोसी जनपद बस्ती के शंकरपुर का एक सैंपल संक्रमित मिला है।
जनपद में शहर से लेकर देहात तक उपचार के बाद स्वस्थ होने पर 41 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल शंकर मित्रों की तादाद 633 पहुंच गई है। आज डिस्चार्ज किए गए 41 समत 396 को छुट्टी दिए जाने के बाद सक्रिय मरीज 227 है। रविवार को जांच के लिए 352 सैंपल लिए गए हैं जबकि जिले को अभी 1743 सैंपल की रिपोर्ट मिलना शेष है।
5