राम नगरी के कौशल्या घाट में मिले एक ही परिवार के 8 लोग
अयोध्या। जनपद में शनिवार को फिर से अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।इनमें से आठ राम नगरी अयोध्या के कौशल्या घाट स्थित एक ही परिवार के हैं। जिले को मिले 166 सैंपल की रिपोर्ट में संक्रमित की तादाद 26 मिली है। आज स्वस्थ होने के बाद 11 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि शनिवार को जनपद को 166 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। इसमें 140 नेगेटिव और 26 पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित पाए गए मरीजों में अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में राम नगरी अयोध्या के कौशल्या घाट के 8,बल्लाहाता के 3, खवासपुरा के दो तथा दालमंडी,हैदरगंज व टेढ़ी गली के एक-एक मरीज हैं। शहर से सटे मसौधा विकासखंड के विष्णुपुरी कॉलोनी में तीन, हैरिंग्टनगंज के मलेथु बुजुर्ग में एक, बीकापुर के जैनपुर में एक, मिल्कीपुर के कुचेरा में एक व सोहावल के बड़ा गांव में एक मरीज संक्रमित मिला है।वही लखनऊ पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि एक-एक संक्रमित गोंडा जनपद के वजीरगंज और आजमगढ़ जिले के अतरौलिया का निवासी है।
आज स्वस्थ होने के बाद पूरा बाजार विकासखंड के यश पेपर मिल के चार,अमानीगंज के डूडी के तीन, मसौधा के टोनिया के एक और तारुन के परसावा के दो व आगागंज के एक मरीज को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संक्रमितों की कुल तादाद 617 पहुंच गई है,जबकि आज डिस्चार्ज हुए 11 को लेकर कुल 357 को छुट्टी दी जा चुकी है। वर्तमान में जिले में सक्रिय मरीज 252 हैं। आज जनपद में जांच के लिए 584 सैंपल लिए गए हैं,जबकि जिले को 1887 सैंपल की रिपोर्ट मिलना शेष है।