जनपद में एक्टिव केस की तादात हुई 51
अयोध्या। जनपद में कोरोना पॉजटिव मरीजों की वृद्धि का सिलसिला जारी है। शनिवार को चार नये कोरोना पॉजटिव मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 51 हो गयी है। वहीं चार मरीज ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं। विकास खण्ड तारून के अहिरौला गांव में एक, सोहावल के अम्बरपुर गांव में एक, बीकापुर के सराय भनौली में एक, हैरिग्टनगंज के अन्तूपुर में एक कोरोना पॉजटिव मिले है।
हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र के रेवना मजरे अन्तूपुर गांव में दिल्ली से घर वापस आए एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आने के बाद गांव में प्रशासन के लोग और स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। सीएचसी हैरिंग्टनगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीएन द्विवेदी ने बताया कि संक्रमण की चपेट आया 33 वर्षीय युवक 1 जून को दिल्ली से घर वापस आया था। जिसकी सैंपलिग करवा कर युवक को होम क्वांरटाइन किया गया था। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हैरिंग्टनगंज के अधीक्षक श्री द्विवेदी ने यह भी बताया कि युवक के पॉजिटिव आने के बाद टीमों का गठन कर दिया गया है। जिनके द्वारा गांव में पहुंचकर थर्मल स्क्रीनिंग, सर्वे कार्य, सेनीटाइज और अन्य जरूरी सुरक्षा उपाय किया जाएगा। साथ ही यह भी बताया कि पॉजिटिव मिले युवक की कांटेक्ट हिस्ट्री भी तैयार कराई जाएगी। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा गांव को जाने वाले सभी रास्तों पर बांस बल्ली लगाकर गांव सील करने की प्रक्रिया की तैयारी शुरू कराई जा रही है।
बीकापुर क्षेत्र के ग्राम सभा सराय भनौली में 29 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद शमशेर ने बताया कि 29 वर्षीय युवक और उसका भाई 25 वर्षीय दिल्ली के त्रिलोकपुरी में काम धंधा करते थे। जो ट्रेन के माध्यम से 3 जून को अपने घर पहुंचा साथ में उसका भाई भी था। सीएचसी बीकापुर अधीक्षक मोहम्मद खातिब अंसारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 4 जून को इसकी जांच रिपोर्ट लखनऊ मेडिकल कॉलेज को भेजी जहां पर जांच करने के बाद शनिवार को अपरान्ह बाद इसकी रिपोर्ट आई तब यह पॉजिटिव पाया गया।
सोहावल क्षेत्र के हाजीपुर बरसेंडी ग्राम सभा के मजरे अम्बरपुर निवासिनी प्रवासी महिला का कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आयी। मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों ने पीड़ित महिला को आइसोलेट करते हुये आस पास के घरों को सील करवाया। डा ए के सिंह ने बताया कि महिला सूरत से परिजनों के साथ विगत 27 मई को अम्बरपुर आयी थी। जिसकी सेम्पलिंग कर दो दिन पूर्व जांच के लिए भेजा गया था। कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर उक्त महिला को आइसोलेट करते हुए सम्पर्क में आने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है।