एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 63
अयोध्या। कोराना पॉजटिव के सात जहां नये मरीज पाये गये वहीं छ मरीज ठीक होकर घर भेजे गये। अयोध्या जनपद में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 63 हो गयी है। बुधवार को प्रशासन द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि विकास खण्ड मसौधा के ग्राम मधुपुर में एक, पूराबाजार के नारायण पुर में दो, बीकापुर के सोनखरी में चार कोरोना पॉजटिव पाये गये। वहीं ठीक होने वाले मरीजों में मया बाजार के गुड़ियाना दलपतपुर के चार, मया बाजार के उनियार बाजार का एक, तारून के ग्राम हरीपुर का एक मरीज शामिल है जिन्हें ठीक होने के बाद घर भेजा गया है।