पांच हुए ठीक एक्टिव केस की संख्या हुई 68
अयोध्या। जनपद में कोरोना संकमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है जिला प्रशासन द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को आठ नये कोरोना पाजिटिव मरीज पाये गये है। वहीं पांच मरीज ठीक भी हुए हैं जिन्हें घर भेजा गया। कोरोना पॉजटिव मरीज मिल्कीपुर ब्लाक के गोड़वा गांव में दो, मया ब्लॉक के कटरा गोसाईगंज में एक, रुदौली ब्लाक के शुजागंज में एक व अहिरौली में एक, बीकापुर ब्लॉक के रामपुरभगन में एक ही परिवार के 3 लोग शामिल है। ठीक होने वाले मरीज नगर निगम के राजघाट कन्धरपुर का एक, बछड़ा सुल्तानपुर के दो, सोहावल के डेरामूसी में एक तथा बीकापुर के नूआवा बैदरा का एक मरीज शामिल है। पॉजटिव मरीजों को जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट व गांव को सील करा दिया गया है।
जनपद में अबतक 232 कोरोना पॉजटिव मरीज पाये जा चुके है जिनमें 160 ठी भी हुए है जिन्हें घर भेजा जा चुका है। कोराना पॉजटिव मरीजों का इलाज एल-1 समकक्षक कोविड केयर चिकित्सालय झुनझुनवाला कालेज में 40, एल-2 चिकित्सालय राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में 29 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि संस्थानगत क्वारंटीन सेंटर न्यू ब्लाक मसौधा में 1, राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में 6 व सरयू एवं लव-कुश छात्रावास में 161 मरीजों को भर्ती किया गया है।
रूदौली में मुम्बई से आया युवक निकला कोरोना पॉजटिव
रुदौली। तहसील क्षेत्र अंतर्गत बिचाला गांव में एक हफ्ते पूर्व मुम्बई से वापस आये एक युवक की कोरोना जांच पॉजिटिव आने से पूरे गांव को सील कर दिया गया है। बिचाला निवासी 30 वर्षीय युवक 19 जून को मुम्बई के भिवंडी से बस द्वारा वापस लौटा था। युवक को कोरोना सेम्पल लेकर घर भेज दिया गया था मंगलवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर तहसील प्रसासन द्वारा एहतियात के तौर पर पूरे कस्बे को सील कर संक्रमित युवक को कोरेन्टाइन सेंटर मसौधा भेजा गया है। राजस्व निरीक्षक अनुपम वर्मा ने बताया कि संक्रमित युवक को इलाज के लिए भेजा गया है। मोहल्ले को सेनेटाइज कराया जा रहा है। वही क्षेत्र के अहिरौली गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की खबर है।उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह के आदेश पर मौके पर राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह व चौकी प्रभारी भेलसर वीरेंद्र पाल उपस्थित है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे गांव की थर्मल स्क्रीनिंग की तैयारी कर रही है।