कोराना के एक्टिव केस की संख्या हुई 90
अयोध्या। कोरोना के पांच नये पॉजटिव मरीज पाये जाने के बाद 17 मरीज ठीक होकर घर भेजे गये। इस तरह अयोध्या जनपद में एक्टिव केस की तादात घटकर 90 हो गयी है। शनिवार को जो जांच रिपोर्ट आयी है उसमें विकास खण्ड मिल्कीपुर के सेवरा माली का पुरवा में दो, मया बाजार के ग्राम सरिया रेवारी में दो, और मिल्कीपुर के घटौली में एक कुल पांच कोरोना पॉजटिव पाये गये। वहीं जिन मरीजों का इलाज चल रहा था उनमें 17 ठीक होकर घर भेजे गये। ठीक होने वाले मरीजों में विकास खण्ड सदर के जिला कारागार का एक, सदर के मोहल्ला पठान टोलिया का एक, सोहावल के रामपुर ग्रंट में दो, हैरिग्टनगंज के चमैला में एक, मया बाजार के काजीपुर में एक, बीकापुर के भरहूखता में एक, मया बाजार के बरईपारा में एक, मवई के खुदहा में एक, आजमगढ़ के मुथकली पवई में एक व अमानीगंज के खिशनीपुर खण्डासा का एक कुल 11 मरीज शनिवार को ठीक हुए। इसके पूर्व पांच मरीज पहले ही ठीक होकर घर जा चुके हैं।