ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई दो
अयोध्या। कोरोना पॉजटिव एक और पाये जाने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 90 हो गयी है। जबकि दो मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अयोध्या जनपद के विकास खण्ड मया बजार क्षेत्र के गांव कल्याणपुर बरौली में एक मरीज कोरोना पॉजटिव पाया गया। बुधवार को आयी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। प्रयोगशाला में जांच के लिए कुल 2180 सैम्पल भेजे गये थे जिमसें से बुधवार को 2137 रिपोर्ट प्राप्त हो चुका है। बुधवार को 42 रिपोर्ट मिली जिनमें से एक कोरोना पॉजटिव पाया गया। अबतक 2042 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। बुधवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट में 41 लोग निगेटिव पाये गये हैं। अभी भी अम्बेडकनगर जनपद के 6 मरीजों का इलाज अयोध्या जनपद में किया जा रहा है।