अयोध्या । जिले में आज दो दिनो के बाद 13 नए कारोना मरीजो की रिपोर्ट पाॅजटिव आई है। 13 नए मामालो के बाद जनपद में कुल मरीजो की तादात 72 हो गई है जिसमें 68 केस अभी भी एक्टिव है।
आज आये नये मामलो मे 06 केस पूरा बाजार ब्लाक के जयनगर समैसा में 05 केस व पाठक पुर में 01 केस, 03 केस मिल्कीपुर ब्लाक के गड़रियन का पुरवा, पटखौली व भागीपुर, 02 केस मौसाधा ब्लाक के भदरसा, 01 मया बाजार के सरैया रेवरी, 01 केस अयोध्या शहर के बरनारा कनीगंज में पाये गये है।
रिपोर्ट पाॅजटिव आने के बाद प्रशासन ने सभी गांवो को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
7