– समिति पदाधिकारी श्रद्धालुओं से कोविड-19 के नियमों का पालन करने का कर रहे आग्रह
अयोध्या। बीते सायं जब पूरा नगर मां के जयकारों से गुंजायमान होना शुरू हुआ , इसी समय मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए, केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति जनपद अयोध्या के जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि आप सभी समितियों से आग्रह है कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए, पंडाल में समस्त कार्यकर्ताओं को मास्क लगाकर रहने व श्रद्धालुओं के बीच व्यक्तिगत एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से कोविड-19 के प्रति सचेत रहने का आग्रह करते रहें।
नगर में उत्सव के पहले दिन केंद्रीय समिति के प्रमुख पदाधिकारियों ने समितियों में जाकर मां के दर्शन करते हुए प्रत्येक समिति के प्रमुखों से आग्रह करते हुए जिला अध्यक्ष ने कोविड-19 के गाइडलाइन का विवरण देते हुए स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं को क्रमशः मां के दर्शन आप सभी करावें, उन्होंने कार्यकर्ताओं को दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव की बधाई देते हुए आगे कहा कि इस पर्व को हम आप इसके ख्याति के अनुरूप और भी भव्य तरीके से मनावें , वही समितियों से आग्रह के ही क्रम में केंद्रीय समिति के गगन जायसवाल ने कहा कि आप लोग सुंदर ढंग से मां का पूजन अर्चन करते हुए, पांडाल में लोगों को , श्रद्धालुओं को सुंदर तरीके से दर्शन सुलभ करावें । वही समितियों से आग्रह करते हुए केंद्रीय समिति के प्रेमनाथ राय ने कहा कि आप सभी जनपद में पूर्व की भांति परंपरागत ख्याति के अनुसार पूरे भक्ति भाव व उत्साह के साथ उत्सव को पूरे मनोयोग से सफल बनावें।अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय समिति के विद्युत विभाग प्रभारी सुप्रीत कपूर ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए यह कहा कि पूरे जनपद को विद्युत कटौती से मुक्त रखा जाए।
वहीं बीते सायंकाल केंद्रीय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शुभम हॉट में हुई जिसे अध्यक्ष के अलावा केशव बिगुलर,शिवजी गौड़, डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह एवं राजेश गौड़ पार्षद ने भी संबोधित किया । बैठक में प्रमुख रूप से अतुल सिंह, अमित कनौजिया, राजू जायसवाल, पवन निषाद, अखिलेश पाठक, बजरंगी साहू, रोहिताश्व चन्द्र राजू , सुनील मौर्य, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अजय विश्वकर्मा , अंकुश गुप्ता, बंटी माखेजा , गुड्डू सिंह, मुन्ना यादव एवं वासु गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।
बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि विसर्जन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत कार्य योजना , प्रशासन द्वारा विसर्जन समय और विसर्जन मार्ग स्पष्ट हो जाने के बाद ही तैयार की जाएगी।