भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक अर्जित कर बनाया विश्व रिकार्ड
अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के मामूली परिवार में पली बढ़ी सीमा पाण्डेय सारे मिथकों को दरकिनार कर अपनी प्रबल इच्छाशक्ति के बदौलत रूस के मास्को नगर में आयोजित भारोत्तोलन विश्वकप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित कर अपने नगर व देश का नाम विश्व में रोशन किया। इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर कजाकिस्तान और तीसरे स्थान पर रूस की महिला भारोत्तोलक रहीं।
अयोध्या की सीमा पाण्डेय ने 75 किलो वेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया उनका वेट 4 कुंतल 9 किग्रा था। सीमा पाण्डेय बताती हैं कि निर्धन परिवार की होने के कारण रूस में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेना उनके लिए स्वप्न के समान था उनकी समस्याओं और इच्छाशक्ति को देखते हुए डा. शिवेन्द्र सिन्हा आगे आये और सबसे पहले 50 हजार रूपये की मदद किया। इसके बाद तो सहयोग के लिए सांसद लल्लू सिंह, भाजपा नेता विकास सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, अवध विवि के प्रति कुलपति प्रो. एस.एन. शुक्ला सहित तमाम लोगों ने आर्थिक मदद किया जिससे वह रूस जाकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पायीं। 25 वर्षीया सीमा पाण्डेय बताती हैं कि उनके पिता भवानाथ पाण्डेय अयोध्या नगर के दंतधावन कुण्ड स्थित नई कालोनी में अपने परिवार सहित रहते हैं पिता और माता ने उन्हें सदैव प्रोत्साहन दिया जिसके कारण वह सफलता के उच्च पायदान पर पहुंच पायीं। सीमा पाण्डेय बताती हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने उन्हें 2 नवम्बर को लखनऊ बुलाया है जहां वह नकद राशि के साथ सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि उनका स्वप्न है कि वह ओलम्पिक भारोत्तोलन विश्व प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें और एकबार फिर अपने देश के लिए स्वर्ण पदक अर्जित करें। उन्होंने बताया कि भारोत्तोलन में अभिरूचि व धनाभाव के कारण उनकी स्कूली शिक्षा मात्र हाईस्कूल तक ही हो पायी परन्तु उन्होंने कंटक भरे मार्ग के बावजूद विश्व में अपना नाम दर्ज कराने का संकल्प लिया जो साकार हो चुका है।