-शहरभर में सजावट को अंतिम रूप, पुष्प-माला और प्रकाश सज्जा ने शहर को बनाया उत्सवमय

अयोध्या। श्रीराम मंदिर में होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से ठीक पहले अयोध्या पूरी तरह दिव्य और भव्य स्वरूप में सज चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शहरभर में प्रकाश सज्जा, फूल माला और स्वागत व्यवस्था की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बीते दिनों अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सभी तैयारियां समय से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए थे।
ध्वजारोहण समारोह से पहले दिव्य रोशनी और पुष्प सज्जा से निखरी अयोध्या

नगर के प्रमुख मार्गों पर लगी गेंदा और आम के पत्तों की मालाएं पूरे वातावरण को धार्मिक रंग में रंग रही हैं। बैरिकेडिंग से लेकर स्वागत पथ तक हर स्थान पर ताज़ी मालाओं से सजी सजावट श्रद्धालुओं का मन मोह रही है। साफ-सुथरी सड़कों पर लगी यह पुष्प-मालाएं शहर को उत्सव जैसा स्वरूप प्रदान कर रही हैं। रात में दृश्य और भी मनमोहक हो उठता है, जब विशाल पेड़ों पर जगमगाती सफेद और रंग-बिरंगी लाइटों की झालरें पूरा क्षेत्र आलोकित कर देती हैं। ऊपर से लटकती गोल लाइटें और चमकदार स्ट्रिंग्स अयोध्या को दीपोत्सव जैसी भव्यता देती नजर आ रही हैं।
मुख्य चौक-चौराहों पर लगे बड़े-बड़े होर्डिंग्स और स्वागत बोर्डों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा भव्य राम मंदिर की झलकियां नागरिकों और श्रद्धालुओं में उत्साह भर रही हैं। नगर निगम व प्रशासनिक टीम हर बिंदु पर सजावट की निगरानी कर रही है।ध्वजारोहण समारोह के प्रति बढ़ते उत्साह के बीच अयोध्या का हर कोना राममय हो गया है। पुष्प, प्रकाश और भक्ति के इस संगम ने शहर को एक दिव्य आभा से आलोकित कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर को सजाया जा रहा,लता चौक, एयरपोर्ट रोड और नाका ओवर ब्रिज के नीचे सुसज्जित पौधों से सजाया गया। नगर निगम अयोध्या ने लता चौक को सजाने का काम दिल्ली की मशहूर कंपनी गार्डन ग्लोरी इंडिया को सौंपा है, जिसने पहले भी अयोध्या के कई पार्कों का सौंदर्यकरण किया है। कंपनी के एमडी कौशलेंद्र अग्रवाल ने दी जानकारी।