सांस्कृतिक विरासत व आधुनिक तकनीक का अनोखा संगम दिखाएगी अयोध्या, सज-धज कर तैयार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-ध्वजारोहण समारोह की लाइव झलक दिखाएंगी 50 से अधिक एलईडी स्क्रीन

अयोध्या। रामलला की नगरी अयोध्या एक बार फिर विश्व पटल पर एक नया अध्याय लिखने जा रही है। 25 नवम्बर को होने वाले भव्य ध्वजारोहण समारोह को लेकर शहर में असाधारण उत्साह और व्यापक तैयारी देखने को मिल रही है। इस आयोजन को सिर्फ धार्मिक दृष्टि से नहीं बल्कि अयोध्या की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और तकनीकी गरिमा को विश्व भर में प्रदर्शित करने वाले महोत्सव के रूप में देखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में तैयारियाँ तेज शहर सज रहा, मार्ग जगमगा रहे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में पूरे शहर को उत्सवमय वातावरण में सजाया जा रहा है। मार्गों को फूलों की लड़ियों, थीम आधारित लाइटिंग और सजावटी तत्वों से चमकाया जा रहा है। ध्वजारोहण के दिन राम मंदिर परिसर में होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा, ताकि देश-दुनिया का हर व्यक्ति इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बन सके।

सूचना विभाग की विशेष तैयारी 50 से अधिक स्थानों पर एलईडी स्क्रीन और एलईडी वैन

ध्वजारोहण की भव्यता हर कोने में पहुँचे, इसके लिए सूचना विभाग ने बड़े पैमाने पर तकनीकी व्यवस्था खड़ी की है। जिला सूचना अधिकारी संतोष द्विवेदी के अनुसार अयोध्या नगर व तहसील और ब्लॉक स्तरों पर। में 50 से अधिक स्थानों पर एलईडी वाल और एलईडी वैन स्थापित की जा रही हैं। प्रमुख स्थानों में पोस्ट ऑफिस, तुलसी स्मारक भवन, कारसेवकपुरम, टेढ़ी बाजार, रेलवे स्टेशन, सूर्यकुंड, गुप्तारघाट, राम कथा पार्क, मीडिया सेंटर आदि शामिल हैं। बस स्टैंड, सहादतगंज, देवकाली बाईपास, उदया सहित कई अन्य स्थानों पर भी एलईडी वैन तैनात की जाएंगी। इन स्क्रीन के माध्यम से हर नागरिक अपने घर, मोहल्ले या बाज़ार से इस अलौकिक आयोजन को देख सकेगा।

इसे भी पढ़े  सतरंगी रोशनी में जगमगाया राममंदिर का ‘जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य द्वार’

अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिए विशेष व्यवस्था,20 हजार स्क्वायर फीट में बना हाई-टेक मीडिया सेंटर

देश और दुनिया से आने वाले पत्रकारों की सुविधा के लिए हनुमान गुफा पार्किंग के पास 20 हजार वर्ग फीट में भव्य मीडिया सेंटर तैयार किया गया है। इसके मुख्य आकर्षण 1500 पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था,हाई-स्पीड इंटरनेट और वाई-फाई सुविधा,चार बड़ी एलईडी स्क्रीन सूचना संकलन के लिए मीडिया प्रतिनिधियों के लिए कैफेटेरिया,पूरी तरह एक्टिवेट सेंटर, 24 से 25 नवम्बर तक संचालित,यह सेंटर इस आयोजन को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने का केंद्र बिंदु बनेगा।

अद्भुत, अलौकिक और ऐतिहासिक होने जा रहा है क्षण दुनिया देखेगी रामनगरी का गौरव

इस बार ध्वजारोहण समारोह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि अयोध्या की सांस्कृतिक आत्मा और आधुनिक तकनीक के संगम का प्रतीक बनने जा रहा है। एलईडी स्क्रीन, लाइव टेलीकास्ट और हाई-टेक मीडिया सेंटर मिलकर इस कार्यक्रम को विश्व स्तरीय स्वरूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya