– नवागत एयरपोर्ट निदेशक धीरेंद्र सिंह ने तय की प्राथमिकताएं
अयोध्या। आगामी 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे के लिए महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने भी तैयारी शुरू कर दी है। यहां का कार्यभार संभालने के बाद नवागत एयरपोर्ट निदेशक धीरेंद्र सिंह ने जानकारी दी की पहले भी अयोध्या एयरपोर्ट ऐसे वीवीआईपी मूवमेंट का अनुभव कर चुका है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में और भी वीवीआईपी होंगे, उसी हिसाब से हम लोग अपनी तैयारी कर रहे हैं। हमेशा एयरपोर्ट प्रशासन किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहता है। हमारे पास पर्याप्त जगह है।
अगर नंबर ऑफ फ्लाइट्स ज्यादा होंगी तो निश्चित तौर से आसपास के एयरपोर्ट पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इसमें एयरपोर्ट के लिए कोई चिंता का विषय नहीं है। निश्चित रूप से एयरपोर्ट प्रशासन इसके लिए तैयार है। निदेशक ने बताया कि प्राथमिकता हमारी तीन चीजों पर है। पहला यात्री की सुविधा, उनको अच्छी सी अच्छी सुविधा दे सकें। दूसरी प्राथमिकता सुरक्षा की है, क्योंकि यह सेंसिटिव एयरपोर्ट है। तीसरा सेफ्टी को लेकर है। यह हमारे तीन रूप से मुख्य मुद्दे हैं, जिन पर काम करना है।
एयरपोर्ट के बाहर यात्रियों के परिवारीजन के लिए जल प्याऊ की भी व्यवस्था की जाएगी। बरसात के दौरान एयरपोर्ट की छत टपकने के सवाल पर डायरेक्टर एयरपोर्ट ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है। जल्द ही इसके रिपेयरिंग का काम शुरू कराया जाएगा। यह हमारी प्राथमिकता होगी कि इस तरह की कारगुजारी दोबारा न हो और मीडिया को कोई मुद्दा न मिले।