-कोतवाली नगर के सुरसरि कालोनी के सरकारी आवास में रहते थे एडीएम कानून व्यवस्था
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह गुरूवार को सरकारी आवास पर मृत पाये गये । वह कानपुर के रहने वाले थे। हालांकि अभी मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। सूचना पाकर मौके पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी पहुंचे गये। मौके पर पुलिस के साथ पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच में जुटी है।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लिया मौके पर जायजा
– रामजन्मभूमि परिसर में तैनात फर्रूखाबाद के रहने वाले अपर जिलाधिकारी कानून-व्यवस्था की गुरुवार को मौत हो गई। उनका शव नगर कोतवाली क्षेत्र में सुरसरि कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में मिला है। बेडरूम से लेकर कमरों में खून बिखरा हुआ था। मामले की खबर पर मंडलायुक्त-आईजी समेत अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम ने छानबीन कर साक्ष्य जुटाए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदयाघात के चलते मौत की
बात सामने आई है और मृतक का लीवर, फेफड़ा डैमेज तथा भोजन नली में खून मिला है। फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित गांव मझना निवासी सुरजीत सिंह (58) पुत्र स्व. हृदयराम यहां रामजन्मभूमि परिसर में अपर जिलाधिकारी कानून-व्यवस्था के पद पर तैनात थे। लगभग एक साल पूर्व गैर जनपद से स्थानांतरित होकर आए एडीएम नगर कोतवाली के सिविल लाइंस क्षेत्र में एसएसपीआवास के पीछे स्थित सुरसरि कॉलोनी के टाइप फोर के आवास संख्या 6 में अकेले रहते थे। रोज की तरह गुरुवार सुबह 10.30 बजे आवस पर काम करने वाली पूराकलंदर थाना क्षेत्र के खानपुर मसौधा निवासी महिला किरन (44) पत्नी विनोद कुमार गौड़ उनके आवास पर पहुंची तो दरवाजा खुला हुआ था। एडीएम बाहरी कमरे में पीठ के बल पड़े मिले और बेडरूम से लेकर अगले कमरे तक खून बिखरा मिला। नौकरानी की सूचना पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड गिरिजा दयाल गोस्वामी ने मामले की जानकारी पुलिस और आला अधिकारियों को दी। जिसके बाद उनके परिवार को सूचना दी गई।
बेडरूम से लेकर बाहर के कमरे और बाथरूम व वॉश बेसिन में बिखरा मिला खून
-अपने आवास में मृत मिले अपर जिलाधिकारी कानून- व्यवस्था सुरजीत सिंह (58) के घर की जांच में पुलिस और विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बेडरूम से लेकर बहार के कमरे और बाथरूम व वॉश बेसिन में खून बिखरा मिला। मृतक के पास ही दवा की शीशी और टैबलेट रखी हुई थी। इस पर कानपुर के थाना रावतनगर स्थित गणेशनगर में रह रहे एडीएम के परिवार को खबर दी गई। सूचना पर गुरुवार दोपहर एडीएम की पत्नी निशा गंगवार, बेटा हिमांशु व साला विनोद गंगवार पहुंचे तो रोदन-विलाप शुरू हो गया।
इसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजदगी में पंचनामा भरवा पैनल से पोस्टमार्टम कराया। मृतक के बेटे हिमांशु ने उनके ब्लड शुगर से पीड़ित होने की जानकारी दी है। साले विनोद ने मौके की नजाकत को देखते हुए घटना की जाँच कराए जाने की मांग की है। सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी पर पुलिस के साथ एफएसएल से घनास्थल की जाँच-पड़ताल कराई गई।
अनुमानलगाया है क़ि बैडरूम में खून की उलटी होने के बाद वह बाथरूम गए और वॉश बेसिन में भी खून की उल्टी की। इसके बाद उन्होंने बेडरूम में पड़े खून को पोंछने और बाहरी कमरे में गैस का सीरप पीने की कोशिश की। नौकरानी के आने के पूर्व उनकी बाहर का दरवाजा खोल देने की आदत थी, ऐसे में माना जा रहा है कि मौत सुबह के समय हुई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव कापंचनामा और पैनल से पीएम कराया है। अभी तक की जाँच और पोस्टर्माटम रिपोर्ट में कोई आपत्तिजनक तथ्य सामने नहीं आया है। शव को अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया गया है।
एक दिन पूर्व ही कराई थी शुगर जाँच
-अपर जिलाधिकारी कानून-व्यवस्था ने बुधवार को शहर के खिड़की अली बेग मोहल्ला स्थित एक निजी नर्सिंग होम के चिकित्स्क से ब्लड शुगर तथा अन्य जाँच कराई थी। उनका रैंडम ब्लड शुगर 349 एमजी/डीएल पाया गया था। जानकारों का कहना है कि वह चिकित्सीय परामर्श के लिए कानपुर जाने वाले थे।
अधिकारियों का रहा जमावड़ा सांसद-विधायक भी पहुंचे
– जिले में तैनात एडीएम स्तर के अधिकारी की मौत को लेकर मौके पर अधिकारियों का जमावड़ा रहा। सांसद अवधेश प्रसाद और विधायकगण वेद प्रकाश गुपता व रामचंदर यादव ने मौके पर पहुंच जानकारी ली। मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम सीबी सिंह व एसएसपी राजकरन नैय्यर ने कई बार मौके पर पहुंच जांच की। सदर तहसील समेत अन्य मातहत अधिकारी मौके पर डेरा डाले रहे।