जनपद में एक्टिव केस की तादात घटकर हुई 43
अयोध्या। जनपद अयोध्या में कोराना पॉजटिव मरीजों के मिलने के सिलसिला जारी है। शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में चार नये कोरोना पॉटिव मरीज पाये गये, साथ ही आठ मरीज ठीक होकर घर भेजे गये जिससे एक्टिव केसों की संख्या घटकर 43 हो गयी है।
कोरोना पॉजटिव पाये गये मरीज नगर निगम के बछड़ा सुल्तानपुर में दो, विकास खण्ड सोहावल के डेरामूसी में एक तथा बीकापुर के नुआवा बैदरा का एक शामिल है। वहीं ठीक होने वालो में विकास खण्ड पूराबाजार के भदौली बुजुर्ग में एक, तारून के खोपुर में एक, सोहावल के मजनावा में एक, मयाबाजार के रामपुर बुजुर्ग में एक, पूराबजार के महोबरा बाजार का एक, सोहावल के रामपुर ग्रंट में एक तथ बीकापुर के सोनखरी का एक मरीज शामिल है। जनपद में अबतक कुल 164 कोराना पॉजटिव मरीज पाये जा चुके है जबकि 117 मरीज ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं। कोरोना पॉजटिव मरीजों का इलाज न्यू ब्लाक मसौधा में 25, राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में 29, सरयू एवं लव-कुश छात्रावास में 32, एल-1 समकक्ष कोविड केयर चिकित्सालय झुनझुनवाला कालेज में 30 तथा एल-2 चिकित्सालय राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में 22 मरीजों का इलाज किया जा रहा है जिसमें 20 मरीज अम्बेडकरनगर जनपद के शामिल है।